आज कजरी तीज (Kajari Teej) का व्रत रखा जा रहा है और इस दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को नीमड़ी माता की विधिवत पूजा करने के साथ चंद्र देव को अर्घ्य देने का विधान है. यह पर्व उत्तर भारत के कई राज्यों, खासकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं चंद्रमा (Today Moonrise Time) को अर्घ्य देने के साथ व्रत खोलती हैं और इसी (Moon Rise Time on 22 August 2024) का साथ व्रत पूर्ण होता है. ऐसे में जान लें आज किस समय चंद्रोदय होगा...
आज कजरी तीज पर कब निकलेगा चांद (Kajari Teej Moonrise Time)
बता दें कि आज यानी 22 अगस्त को चंद्रोदय रात 8:44 बजे होगा और कल सुबह 8:29 बजे चंद्रास्त होगा. इस दिन विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है.
कजरी तीज पर ऐसे दें चंद्रमा का अर्घ्य
चंद्रोदय के समय जल से आचमन करने के बाद फूल, मावा, रोली, मोली, अक्षत, सिंदूर, नैवेध, भोग चढ़ाएं, फिर खड़े होकर चांदी की अंगूठी और गेंहू के कुछ दानों को हाथों में लेकर चंद्र देव को अर्घ्य दें. अघ्य देने के बाद चार बार घूम जाएं और चंद्र देव से भूल चूक के लिए माफी मांग लें.
कजरी तीज का पारण कब करें?
चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद कजरी तीज व्रत का पारण करें, अगर आप चांद उदय होते हुए न देख पाएं तो चांद निकलने का समय देखकर आसमान की ओर अर्घ्य देकर व्रत खोल सकती हैं. अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगे इस तरह तीज माता की पूजा संपन्न होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज कजरी तीज पर कब निकलेगा चांद, जान लें सही समय और अर्घ्य देने की विधि