Good Friday 2025: गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का त्योहार है. यह शोक दिवस के तौर पर मनाया जाता है. ईस्टर संडे से पहले वाला शुक्रवार गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है. इस साल गुड फ्राइडे 18 अप्रैल (Good Friday 2025 Date) को मनाया जाएगा. कल गुड फ्राइडे के दिन यीशू के बलिदान दिवस पर ईसाई लोग प्रार्थना करते हैं. आइये आपको गुड फ्राइडे के महत्व और इतिहास (Good Friday 2025 History and Significance) के बारे में बताते हैं.
क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे?
ईसाई धर्म के प्रभु ईसाह मसीह को ईश्वर कहा जाता है. ईसाह मसीह पर तमाम अत्याचार हुए थे वह अत्याचार सहते हुए सूली पर लटक गए थे. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की थी. उन्हें इसी दिन सूली पर लटकाया गया था. गुड फ्राइडे का दिन यीशू की महानता, प्रेम की पराकाष्ठा, उनके त्याग और नेक मंशा का उदाहरण है. फ्राइडे को सूली पर चढ़ने के तीसरे दिन यानी संडे को यीशू जिंदा हो गए. इसे ईस्टर संडे के तौर पर मनाया जाता है.
इस ग्रह के चाल बदलते ही इन 5 राशि वालों की कुंडली में बनेगा राजयोग, रातों रात हो जाएंगे मालामाल
गुड फ्राइडे का महत्व (Good Friday Significance)
यह दिन प्रभु यीशु के बलिदान के तौर पर याद किया जाता है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग चर्च में प्रार्थना करते हैं. लोग उपवास रखते हैं और उपवास के बाद मीठी रोटी बनाकर खाते हैं. ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु के उपदेशों का स्मरण करते हैं. गुड फ्राइडे के दिन चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं की जाती है. यीशु के क्रूस पर चढ़ने की कहानी पढ़ते हैं और उपदेश दिए जाते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. इस खबर की पुष्टी डीएनए हिंदी नहीं करता है.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

गुड फ्राइडे 2025
हर हफ्ते आता है शुक्रवार, जानें गुड फ्राइडे में क्यों होता है खास? जानें महत्व और इतिहास