डीएनए हिंदी: सभी लोगों को सोते वक्त सपने आते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सभी सपनों का कोई न कोई संकेत जरूर होता है. आज हम आपको शादी से जुड़े संकेत मिलने वाले सपनों के बारे में बताएंगे. कई बार लोग अपनी शादी न होने की वजह से परेशान हो जाते हैं. विवाह में देरी होना कुंडली और ग्रहों की स्थिति की वजह से भी होता है. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार, कई ऐसे सपने होते हैं जिनसे शादी होने का संकेत मिलता है. अगर किसी अविवाहित व्यक्ति को ये सपने आते हैं तो यह शादी होने का संकेत है. 

सपने में शहद दिखना
सपने में शहद दिखना शादी का शुभ संकेत माना जाता है. अगर किसी लड़के या लड़की को सपने में शहद दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि जल्द ही उसकी शादी का योग बन रहा है. सपने में खुद को शहद खाते देखना भी शुभ माना जाता है. 

यह भी पढ़ें - Mundan Sanskar: क्यों किया जाता है बच्चे का मुंडन संस्कार, क्यों हल्दी या रोली से बनाया जाता है माथे पर स्वास्तिक

डांस का सपना देखना
सपने में खुद को डांस करते देखना भी शादी होने का संकेत माना जाता है. खुद को अपने लवर के साथ डांस करते देखना उससे शादी होने का संकेत देता है.

सपने में मोर देखना भी है शादी का शुभ संकेत 
सपने में पंख खोलकर नाचता मोर देखना शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इसका अर्थ है कि आपकी शादी में आ रही सभी बाधांए और परेशानियां दूर होने वाली हैं और जल्द ही आपकी शादी होने वाली है. 

मेले में घूमने का सपना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, मेले में घूमने का सपना देखना भी शादी का संकेत होता है. अगर आपको ऐसा सपना आता है तो इसका मतलब है कि आपकी जल्द ही मनपसंद साथी के साथ शादी होने वाली है.

यह भी पढ़ें - Rahu Ketu Effects : साल 2023 में देखने को मिलेगा बड़ा ग्रह परिवर्तन, राहु केतु करेंगे इस राशि में प्रवेश

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Wedding dream astrological prediction sign symptoms of early marriage signs
Short Title
सपने में नजर आ रही ये चीजें तो समझ लें घर में जल्दी बजेगी शहनाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
early marriage signs
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Wedding Dreams: सपने में नजर आ रहीं ये चीजें तो समझ लें घर में जल्दी बजेगी शहनाई, शादी होने के हैं ये संकेत