डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों से हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है. बुध ग्रह का भी व्यापक महत्व होता है. बुध ग्रह (Budh Grah) कुंडली में सही स्थिति में होना चाहिए. ऐसा न होने पर व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष में यह भी कहा गया है कि बुध (Budh Grah) सही हो तो सब शुद्ध होता है. हालांकि बुध (Budh Grah) के बिगड़ जाने पर व्यक्ति को समस्याएं घेर लेती है. बुध ग्रह को बिजनेस, बुद्धि, वाणि का कारक भी माना जाता है. ऐसे में बुध ग्रह से बिजनेस, नौकरी पर भी असर पड़ता है. अगर कुंडली में बुध ग्रह (Budh Grah) कमजोर स्थिति में हो तो नौकरी और बिजनेस चौपट हो सकता है. आज हम आपको बुध ग्रह (Budh Grah) के कमजोर होने के संकेत और ग्रह स्थिति को मजबूत करने के उपाय (Budh Grah Upay) के बारे में बताएंगे.

बुध ग्रह कमजोर होने के संकेत (Kamjor Budh Grah)
1. अगर कोई व्यक्ति बातचीत करने में हकलाता है और वह सही से अपनी बात नहीं कह पाता है तो ऐसे में उसका बुध ग्रह कमजोर होता है. 
2. करियर में दिक्कत आ रही हो. किसी को बार-बार बिजनेस में असफलता मिल रही है और घाटा हो रहा है. ऐसे में उस व्यक्ति का बुध ग्रहव कमजोर होता है. 
3. महिला रिश्तेदारी के रिश्ते प्रभावित होना भी कमजोर बुध के संकेत होते हैं. मौसी, बुआ, बहन से रिश्ते प्रभावित है तो समझ जाए आपका बुध ग्रह कमजोर स्थिति में है.
4. बालों को झड़ना और नाखूनों का टूटना भी कमजोर बुध के संकेतों में से एक हैं.
5. यदि कोई यौन रोगों से पीड़ित है तो उसका भी बुध ग्रह कमजोर होता है. छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलना और धोखा देना भी कमजोर बुध के संकेत हैं.
6. अगर आपका बार-बार दोस्तों के साथ विवाद होता है तो यह भी कमजोर बुध का संकेत है.
7. झूठे आरोप लगना भी बुध के कमजोर होने का संकेत होता है. 

यह भी पढे़ं - Shiv Navratri 2023: शिव नवरात्रि पर अलग-अलग रूपों में महाकाल का होगा श्रृंगार, जानें किस दिन कौन से रूप में देंगे दर्शन

बुध ग्रह उपाय (Budh Grah Upay)
1. आपको बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन व्रत करना चाहिए. इस दिन व्रत करने और भगवान गणेश जी की पूजा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है. इस दिन भगवान गणेश जी को मूंग के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
2. बुध की स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको बुधवार के दिन हरी वस्तुओं का दान करना चाहिए. इस दिन आपको गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. गरीबों को हरे फल और सब्जियों का दान करें. 
3. बुधवार को पूजा के समय बुध के मंत्र "ॐ बुं बुधाय नमः या ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" का जाप करें. 
4. बुध को प्रसन्न करने के लिए बुध स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से आपको लाभ होगा.
5. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आप रत्न भी धारण कर सकते हैं. बुध ग्रह का रत्न पन्ना होता है. पन्ना धारण करने से बुध का प्रभाव बढ़ जाता है. हालांकि आपको इसे धारण करने से पहले कुंडली का  विश्लेषण करना चाहिए और यह किसी ज्योतिषाचार्य की सलाह पर ही पहनना चाहिए.

यह भी पढ़ें - Ujjain के Mahakal Mandir में महाशिवरात्रि से पहले मनेगी " शिव नवरात्रि", बदलेगा मंदिर के भोग-आरती का समय भी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weak mercury bad effect signs budh grah majboot karne ke upay remedy for money
Short Title
बुध के कमजोर होने से टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़, करें ये 5 उपाय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kamjor Budh Grah
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

बुध के कमजोर होने से टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़, मिलने लगे ये संकेत तो जरूर करें ये 5 उपाय