Weak Guru Effects: हिंदू धर्म में ग्रहों का बड़ा महत्व है. हर ग्रह का अपना एक अलग महत्व है. ग्रहों की मजबूत स्थिति व्यक्ति के भाग्य और गुणों को चमका देती है तो वहीं खराब स्थिति व्यक्ति के जीवन में मुश्किल और समस्याओं से भर देती है. इन्हीं नौ ग्रह में सभी ग्रहों के गुरु माने जाने वाले गुरु बृहस्पति ज्ञान के कारक हैं. वे धर्म में रुचि से लेकर वैवाहिक जीवन में सुख शांति और समृद्धि को बढ़ाते हैं, जिस भी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत स्थिति होते हैं. उनके सभी काम बनते चले जाते हैं. ऐसे लोगों को सफलता और खुशी की प्राप्ति होती है. वहीं गुरु ग्रह के खराब या कमजोर स्थिति में होने पर व्यक्ति की शिक्षा पूरी नहीं हो पाती है. उसे पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ जाती है. जीवन में असफलताओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं खराब गुरु के लक्षण से लेकर इसे ग्रह को कुंडली में मजबूत करने के उपाय...

ये हैं कुंडली में खराब या कमजोर गुरु के लक्षण

गुरु ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति को उसके भाग्य का साथ नहीं मिल पाता. व्यक्ति को जीवन में खूब मेहनत करने पर भी बार बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है. करियर में बाधा उत्पन्न होती हैं. हाथ में आए मौके निकल जाते हैं. व्यक्ति का पढ़ने में मन नहीं लगता. खराब गुरु जातक की शिक्षा को अधूरा छुड़वा देता है. धन हानि से लेकर कर्ज चढ़ने लगता है. व्यक्ति को मेहनत का लाभ नहीं मिल पाता. 

शादी में आती है बाधा

जिस भी व्यक्ति का गुरु खराब होता है. उसकी शादी में बाधाएं होती है. बार बार रिश्ता टूट जाता है. सही जीवनसाथी नहीं मिल पाता. पेट संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा व्यक्ति को आंख, कान और फेंफड़ों से संबंधित बीमारियां भी झेलनी पड़ सकती है. अगर आपको भी ऐसे कोई लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय अपना लें. इससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि की बढ़ोतरी होगी. 

ये हैं गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय

अगर आपको गुरु ग्रह के कमजोर होने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो गुरुवार के दिन गुरु ग्रह से संबंधित पीली वस्तुओं का दान करें. इनमें हल्दी, चना, पीले वस्त्र या पीले फल भी शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा पढ़ाई लिखाई से जुड़ी चीजों का दान करना भी शुभ होता है. इससे गुरु ग्रह  प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा गुरुवार के दिन भगवान विष्णु गुरु बृहस्पति देव की पूजा अर्चना करें. इस दिन उनकी कथा और व्रत करने से लाभ की प्राप्ति होती है. गुरुवार के दिन पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर नहाने से जल्‍द शादी के योग बनते हैं. इसके अलावा गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. साथ ही घी का दीपक जलाएं. भगवान विष्णु को पीला चंदन या केसर का तिलक लगाकर पूजा करें. इसके बाद खुद तिलक लगाएं. ऐसा करने से सफलता मिलती है. सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. व्यक्ति के सभी रुके हुए काम अपने आप बनने लगते हैं. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Weak Guru Effects guru grah weak position gets spoiled life becomes hell success money crisis and problems in life
Short Title
इस ग्रह के खराब होते ही नर्क जैसा हो जाता है जीवन, नहीं मिल पाती सफलता और खुशी 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Guru Grah Effects 2025
Date updated
Date published
Home Title

इस ग्रह के खराब होते ही नर्क जैसा हो जाता है जीवन, नहीं मिल पाती सफलता और खुशी

Word Count
549
Author Type
Author