लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज, अंक ज्योतिष यह बता सकता है कि किस तत्व वाले व्यक्ति से शादी करना उचित है. भागफल की गणना जन्म तिथियों को जोड़कर की जाती है. इससे संबंधित व्यक्ति के स्वभाव, स्वभाव, गुण-दोष का अनुमान लगाया जा सकता है. आइए देखें कि किस सिद्धांत के अनुसार विवाह किया जा सकता है.
मूलांक 1: किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है. इस तत्व के व्यक्ति बहुत व्यावहारिक होते हैं; लेकिन जब बात शादी और प्यार की आती है तो वे कतराते हैं. इन व्यक्तियों को अपने बचपन के क्रश को प्रपोज़ करने में वर्षों लग जाते हैं; लेकिन आख़िर में उनकी शादी उनसे हो जाती है. यदि इस मूलांक वाले व्यक्तियों का विवाह मूलांक 2, 4, 6 वाले व्यक्ति से हो तो लाभ होगा. मूलांक 1 वाले व्यक्ति के लिए इस मूलांक का साथी बेहतर होता है. इसलिए मूलांक 1 वाले व्यक्तियों को इस मूलांक वाले व्यक्ति से विवाह करना चाहिए.
मूलांक 2: किसी भी महीने की 2, 11 या 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है. ये लोग बहुत मूडी होते हैं. साथ ही वे अपने मन के अनुसार कार्य कर रहे हैं; लेकिन प्यार बहुत सोच समझकर किया जाता है. ये लोग आमतौर पर प्रेम विवाह करते हैं. इनके लिए 1, 3 या 6 मूलांक वाला पार्टनर अच्छा होता है. इसलिए उन्हें इस अंक के व्यक्ति से शादी करनी चाहिए.
मूलांक 3: महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. ये लोग ज्यादा रोमांटिक नहीं होते. ये अपने पार्टनर पर हावी रहते हैं. इसलिए 2, 6 या 9 कार्डिनल पॉइंट वाले पार्टनर उनके लिए उपयुक्त होते हैं. अगर इनकी शादी इस अंक के व्यक्ति से हो जाए तो जीवन की सभी परेशानियां दूर होने लगती हैं और इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है.
मूलांक 4: किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. कई बार ये लोग एक से अधिक लोगों के साथ रिलेशनशिप में होते हैं. प्रेम विवाह के बाद भी विवाहेतर संबंध विवाह टूटने का कारण बन सकते हैं. अत: इन व्यक्तियों के लिए 1, 2, 7 या 8 मूलांक वाला पार्टनर अच्छा जीवनसाथी हो सकता है. यदि यह व्यक्ति इस मूलांक के व्यक्ति से विवाह करे तो लाभकारी रहेगा.
मूलांक 5: महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है. इन लोगों के लिए शादी के लिए परिवार की राय बहुत महत्वपूर्ण होती है. अगर ये लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो पहले परिवार की सहमति लेते हैं. 5 और 8 मूलांक वाले लोग एक-दूसरे के लिए अच्छे पार्टनर बनते हैं. साथ ही ये लव लाइफ में अच्छे रिश्ते बनाने में सफल होते हैं.
मूलांक 6: किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. ये लोग बहुत आकर्षक होते हैं. लोग इनसे जल्दी आकर्षित हो जाते हैं और इन्हें प्रपोज कर देते हैं. ये लोग अपने पार्टनर के साथ जल्दी भावनात्मक रिश्ता नहीं बना पाते हैं. इस तत्व के लोगों की सभी के साथ अच्छी बनती है. ये किसी भी मूलांक के व्यक्ति से विवाह कर सकते हैं.
मूलांक 7: यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 25 या 16 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 है. मूलांक 7 वाले व्यक्ति दार्शनिक होते हैं. वे बहुत दृढ़ निश्चयी हैं. एक बार जब ये कोई काम हाथ में ले लेते हैं तो उसे पूरा करके ही शांत होते हैं. 7 मूलांक वाले लोगों को 1 या 8 मूलांक वाले व्यक्ति से विवाह करना चाहिए. क्योंकि इस तत्व के लोग गंभीर होते हैं और भावनाओं की सटीक पहचान कर सकते हैं.
मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 8 है. इस मूलांक के लोग रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं. इन्हें किसी की चापलूसी करना पसंद नहीं है. इस मूलांक वालों को विवाह के लिए मूलांक 2, 3, 5, 6 का साथी चुनना चाहिए.
मूलांक 9: यदि आपका जन्म महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 है. उनका प्रेम जीवन सामान्य है; लेकिन कभी-कभी पार्टनर के साथ तनाव बढ़ सकता है. यह स्पष्ट रूप से रिश्ते को प्रभावित करता है; लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है, स्थिति में सुधार होता है. इन व्यक्तियों को 1, 3, 5, 6 अंक वाले व्यक्ति से विवाह करना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो अपने जन्मांक से जानें कौन सा जीवनसाथी रहेगा बेस्ट