Premanand ji Maharaj: होली का त्योहार आते ही मथुरा वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. इस मौके पर हर कोई वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए देर रात भक्त सड़कों पर खड़े होकर प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए इंतजार करते हैं, लेकिन अब भक्तों को देर रात प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन नहीं हो पाएंगे. होली से पहले प्रेमानंद जी महाराज ने ऐसा ऐलान किया है. श्री हित राधा केलि कुंज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब चार दिनों तक पदयात्रा नहीं निकाली जाएगी.
प्रेमानंद महाराज के भक्त हुए मायूस
जानकारी के अनुसार, वृंदावन जाने वाले भक्त होली तक उनके भक्त दर्शन करने नहीं पहुंच पाएंगे. संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि पदयात्रा पर कुछ दिनों तक के लिए रोक लगा दी गई है. यह फैसला प्रेमानंद महाराज ने होली को देखते हुए लिया है. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है. ऐसे में प्रेमानंद महाराज 10 से 14 मार्च 2025 तक पदयात्रा नहीं निकालेंगे.
इसलिए लिया गया ये फैसला
वृंदावन में होली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यहां दुनियाभर से लोग होली खेलने के लिए आते हैं. 10 मार्च को वृंदावन में रंग भरनी एकादशी है और ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए ब्रज में होली खेलने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आते हैं. इसकी वजह से ज्यादा भीड़ हो जाती है, जिसकी वजह से समस्या हो सकती है. इसके साथ ही प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य पर किसी तरह का असर न पड़े. इसी के चलते यह बड़ा फैसला लिया गया.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अब भक्त नहीं कर सकेंगे प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन, जानें क्यों लिया यह फैसला