Vivah Panchami 2024 Kab Hai: दिसंबर माह की शुरुआत होने वाली है. इसके बाद 2024 का अंत हो जाएगा, लेकिन हिंदू पंचांग में अभी नया साल आने में समय है. इसमें अभी नौवा महीना चल रहा है, जिसे अगहन या मार्गशीर्ष कहा जाता है. यह महीना बेहद विशेष होता है. इस महीने में कईं बड़ी तिथियां, व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. विवाह पंचमी भी इनमें से एक है. यह त्योहार शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. यह भगवान श्रीराम और मां सीता से जुड़ा है. आइए जानते हैं इस बार कब है पंचमी तिथि, इससे जुड़े महत्व और खास बातें...

इसलिए मानते हैं विवाह पंचमी

दरअसल, विवाह पंचमी पर ही भगवान श्रीराम और मां सीता का विवाह हुआ था. तुलसीदास जी द्वारा लिखित रामचरितमानस में इसका उल्लेख किया गया है कि त्रेतायुग में अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही श्रीराम और मां सीता का विवाह हुआ था. तभी से हर साल इस तिथि पर विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन श्रीराम मंदिरों में धूम होती है और श्रीराम-सीता का विवाहोत्सव मनाया जाता है.

इस दिन है विवाह पंचमी

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार विवाह पंचमी की शुरुआत 5 दिसंबर 2024 को गुरुवार के दिन दोपहर 12 बजकर 49 मिनट से होगी. यह 6 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 8 मिनट पर तक रहेगी. सूर्योदय पंचमी तिथि पर होने के चलते विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाई जाएगी. इस दिन दो शुभ योग भी बन रहे हैं. इनमें एक सर्वार्थसिद्धि और दूसरा प्रजापति योग है. 

अयोध्या से लेकर नेपाल में होंगे खास आयोजन

विवाह पंचमी पर वैसे तो देशभर में रामलला और माता सीता की पूजा अर्चना और झांकी निकाली जाएगी, लेकिन इनमें बड़ा आयोजन अयोध्या और नेपाल में किया जाएगा. यहां विवाह पंचमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां विवाह पंचमी पर रामलला की बारात नेपाल के जनकपुर जाएगी. यहां 4 दिनों तक राम-सीता का विवाहोत्सव भव्य रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान 4 दिनों तक विवाह की सभी रस्में होंगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)

Url Title
vivah panchami 2024 date and time kab hai vivah panchami importance maa sita and shri ram marriage
Short Title
दिसंबर माह में इस दिन मनाई जाएगी विवाह पंचमी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivah Panchami 2024
Date updated
Date published
Home Title

दिसंबर माह में इस दिन मनाई जाएगी विवाह पंचमी, जानें क्यों मनाया जाता है ये त्योहार

Word Count
385
Author Type
Author