डीएनए हिंदी: नौकरी के मुकाबले व्यापार को एक बेस्ट विकल्प माना जाता है. यह खुद कमाई करने के साथ ही लोगों को रोजगार देने के लिए भी बेहतर है. यही वजह है कि प्रशासन से लेकर शासन और देश के प्रधानमंत्री तक लोगों को व्यापार करने वालों को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं धार्मिक शास्त्रों में शामिल विष्णु पुराण की मानें तो इन 3 चीजों का व्यापार करने से बचना चाहिए. ये 3 चीजें कभी बेचनी नहीं चाहिए. इसकी वजह व्यापार में घाटे के साथ तरक्की न होना है. इसे घर में बाधाएं और समस्याएं बनी रहती हैं. व्यक्ति को घाटा सहना पड़ता है. 

इन 3 चीजों का व्यापार करने से बचना चाहिए 

गणेश चतुर्थी पर भगवान की पूजा के साथ 10 दिन लगाएं इन 10 चीजों का भोग, बप्पा की होगी सीधी कृपा

गाय का दूध

विष्णु पुराण में बताया गया है कि गाय के दूध का व्यापार नहीं करना चाहिए. इसे बेचने से बचना चाहिए. हालांकि ग्वालों के लिए यह पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला बिजनेस है. हिंदू धर्म में गाय का माता माना गया है. ऐसे में विष्णु पुराण के अनुसार गाय का दूध सिर्फ बछड़े या फिर पालन पोषक करने वाले परिवार के लिए होता है. इसका व्यापार करना गलत है. 

गन्ने से बना गुड़

गुड़ का इस्तेमाल खाने के साथ ही पूजा में किया जाता है. भगवान विष्णु की पूजा से लेकर दान में भी गुड़ शामिल होता है. ऐसे में विष्णु पुराण के अनुसार, पैसों में गुड़ बेचना गलत है. इसका व्यापार फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता है. व्यक्ति की उन्नति में बाधा उत्पन्न करता है. अगर किसी को गुड़ की जरूरत होती है तो उसे बिना पैसे खुशी खुशी दे देना चाहिए. 

Numerology: दिमाग के तेज और किस्मत के धनी होते हैं इन तारीखों में जन्में लोग, पैसों से भरी रहती है जेब
सरसों का तेल

मार्केट में सरसों का तेल काफी महंगा मिलता है. यह व्यापारियों को भी खूब लाभ देता है. गांव से लेकर शहर तक में सरसों के तेल की खुली और बंद बोतलों की सप्लाई खूब होती है. विष्णु पुराण में सरसों के तेल के व्यापार को गलत माना गया है. पुराण में इसका भी जिक्र किया गया है. इसका दान लाभकारी होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
vishnu puran thoughts never do 3 business will stop progress and get lost of money know vishnu puran
Short Title
कभी नहीं करना चाहिए इन 3 चीजों का व्यापार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vishnu Puran
Date updated
Date published
Home Title

कभी नहीं करना चाहिए इन 3 चीजों का व्यापार, विष्णु पुराण के अनुसार घाटा लगने के साथ नहीं हो पाती उन्नति

Word Count
412