Luck Plants for Money: घर में धन आकर्षित करने के लिए आपने मनी प्लांट के बारे में तो सुना होगा. लेकिन ऐसे कई पौधे होते हैं जो धन की कमी को दूर करते हैं. आप घर में इन पौधों को लगा सकते हैं. चलिए आपको मनी प्लांट समेत ऐसे 5 पौधों के बारे में बताते हैं जिन्हें लगाने से पैसा चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा. वास्तु शास्त्र में इन्हें शुभ माना जाता है. यह पैसों के साथ ही समृद्धि, खुशहाली और सकारात्मकता भी लाते हैं.
सुख-समृद्धि के लिए घर ले आएं ये 5 पौधे
मनी प्लांट
धन और समृद्धि के लिए मनी प्लांट बहुत ही शुभ होता है. यह घर की हवा को शुद्ध करता है और धन को आकर्षित करता है. यह घर को सुंदर भी बनाता है.
सफेद पलाश
मां लक्ष्मी को पलाश के फूल चढ़ाना शुभ होता है. इसका पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आप घर में सफेद पलाश का पौधा लगा सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि जन्मतिथि के अनुसार कहां निवेश करने से छप्पड़ फाड़कर बरसेगा पैसा
स्नेक प्लांट
स्नैक प्लांट एक भाग्यशाली पौधा है. यह पौधे का रखरखाव आसान होता है. यह कम पानी और हवा में उग जाता है. इसे घर में लगाने से धन, सुख-शांति खिंची चली आती है.
बैंबू ट्री
घर में बैंबू ट्री का पौधा रखना शुभ होता है. यह नकारात्मकता को नष्ट करता है और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. यह बांस का पौधा होता है. बांस को सुख, शांति और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है.
जेड प्लांट
जेड प्लांट, जिसे क्रासुला प्लांट के नाम से भी जानते हैं. इसे घर में रखना बेहद शुभ होता है. यह पौधा जहां लगा हो वहां धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा होती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Luck Plants for Money
पैसों को चुंबक की तरह खिंच लाएंगे ये 5 पौधे, कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी