डीएनए हिंदी: Vastu शास्त्र का हमारी जिंदगी में खास प्रभाव होता है लेकिन हर कोई इसमें विश्वास नहीं रखता. कुछ लोग इसे मानते हैं और इसके मुताबिक छोटे-छोटे बदलाव करते हैं. यह करना उनके लिए लकी भी साबित होता है. अगर आप भी वास्तु पर विश्वास करने वालों में से हैं तो आज हम आपको बेड के सिरहाने से जुड़े वास्तु टिप्स देने वाले हैं. सोते समय सिरहाने के पास रखीं कुछ चीजें वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं. साथ ही इन चीजों को सिरहाने पर रखकर सोने से जीवन में निगेटिविटी आती है. ऐसे में जानते हैं कि सोते समय सिरहाने के पास कौन-कौन की चीजें नहीं रखनी चाहिए.
1- किताब या मैग्जीन
वास्तु शास्त्र के अनुसार सिरहाने में कभी भी न्यूजपेपर, किताबें, मैग्जीन आदि नहीं रखानी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता आती है. इसके अलावा जीवन में अनावश्यक तनाव भी बना रहता है.
2- ओखली
वास्तु शास्त्र के मुताबिक रात को सोते वक्त सिराहाने के पास ओखली नहीं रखनी चाहिए. दरअसल इसे रखने से वैवाहिक संबंध में तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है. इसके अलावा जीवन में सुख-शांति का अभाव होने लगता है.
3- पानी की बोतल
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी सिरहाने के पास पानी से भरा बर्तन नहीं रखना चाहिए. दरअसल इससे चंद्र ग्रह प्रभावित होता है जिससे मानसिक बीमारी का खतरा रहता है.
4- पर्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार सिरहाने के पास या तकिए के नीचे पर्स, वॉलेट नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
5- जूते-चप्पल
अधिकांश लोग सोते वक्त बेड के आसपास जूते-चप्पल उतारकर रख देते हैं. वास्तु के अनुसार ये स्थिति सही नहीं है. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
6- तेल
वास्तु शास्त्र के अनुसार सिरहाने के पास तेल की बोतल नहीं रखनी चाहिए. दरअसल इससे जीवन में कई तरह की समस्याओं सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:
1- घर में ना रखें ऐसा तुलसी का पौधा, अनजाने में हो सकती है बड़ी गलती
2- Dream Science: मृत्यु से जुड़े ये सपने देते हैं शुभ संकेत
- Log in to post comments
Vastu Tips: बेड के आस-पास कभी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, पानी की बोतल भी है इनमें से एक