Vastu Tips: हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा के समय दीपक जलाना अनिवार्य है. इसका बड़ा महत्व है. इससे देवी देवता प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दीपक जलाने से सकारात्मकता प्रवेश होता है. सभी नकारात्मकता और समस्याएं नष्ट होती हैं. भगवान की कृपा प्राप्त होती है. ज्योतिष में दीपक के कई ऐसे उपाय भी बताएं गये हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने भाग्य को चमका सकते हैं. आइए जानते हैं दीपक जलाने के उपाय और इसके फायदे ...
क्यों जलाया जाता है दीपक
हिंदू धर्म में किसी भी पूजा अर्चना में भगवान के समक्ष तेल या घी का दीपक जलाने का बड़ा महत्व है. मान्यता है कि दीपक जलाने से ईश्वर की आराधन होती है. इसकी रोशनी में साक्षात भगवान व्याप्त होते हैं. भगवान दीपक जलाने वाले के सभी दुखों को हर लेते हैं. साथ ही घर में सकारात्मकता का प्रवेश होता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप को डर भय या शत्रुओं से असुरक्षा महसूस होती है तो हर सोमवार और शनिवार के दिन भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है. इसके साथ ही गोपाल जी के समक्ष गुरुवार को देसी घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु का ध्यान करें. उनकी पूजा अर्चना करें.
दीपक जलाने के उपाय और लाभ
घर में हर समय क्लेश और चिंता बनी रहती है तो भगवान के सामने सुबह और शाम दोनों समय दीपक जलाएं. इससे सकारात्मकता आती है. घर में सुख शांति का वास होता है.
ग्रह दोष प्रकोप से मिलती है मुक्ति
अगर आप राहु केतु के दोष से परेशान हैं तो घर में सुबह और शाम अलसी के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से कुंडली में लगा राहु केतु का दोष दूर होता है. इसके अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं. शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि का प्रकोप कम होतो है.
डर से मिलेगी जीत
अगर आपको भय डर सताता है. हर समय मन विचलित रहता है. तो सोमवार और शनिवार को भैरव मंदिर में दीपक जलाएं. इससे भगवान की कृपा प्राप्त होगी. डर दूर होने के साथ ही शत्रु भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
मान सम्मान में होगी वृद्धि
घर से लेकर समाज में मान सम्मान पान चाहते हैं तो रोज सुबह सूर्य देव को जल देने के साथ ही देसी घी का दीपक जलाएं. भगवान की आरती करें. इससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा. सूर्य देव आपके सभी रुके हुए कामों को पूर्ण करेंगे. मेहनत का फल मिलेगा. सभी काम बनते चले जाएंगे.
सुख समृद्धि के लिए करें ये काम
पैसों की तंगी और तनाव से जूझ रहे हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति चाहते हैं तो गुरुवार के दिन बाल गोपाल के सामने घी का दीपक जलाएं. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के साथ ही ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. सुख और शांति में बढ़ोतरी होती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दीपक के ये छोटे से उपाय जगा देंगे आपकी सोई किस्मत, खत्म हो जाएगी पैसों की तंगी