बारिश का मौसम या फिर आसपास जमा गंदगी के चलते घर में कीड़े दिखना आम बात है, लेकिन अचानक से अलग अलग कीड़े और चूहों की फौज दिखने लगे तो गंभीर होने की जरूरत है. इसकी वजह यह वास्तुदोष का संकेत हो सकता है. घर में निकलने वाले कीड़े आपके जीवन और घर परिवार से जुड़े कई संकेत देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, 2 4 कीड़े या चूहों का दिखना तो आम बात है, लेकिन इनकी बढ़ोतरी सामान्य नहीं है. वास्तु शास्त्र में इसके अलग अलग संकेत मिलते हैं. आइए जानते हैं यह शुभ होता है या अशुभ. इसके कैसे परिणाम मिलते हैं...
चूहों का घर में दौड़ना होता है अशुभ
हिंदू शास्त्रों में चूहे को भगवान गणेश जी की सवानी माना गया है. इसलिए चूहों को शुभता की दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन घर में चूहों की फौज का आना. इधर से उधर भागते दिखने से लेकर जगह जगह बड़े बिल बनाते दिखना अशुभ होता है. यह आने वाले समय में बड़े नुकसान का संकेत देता है. इसके साथ ही शत्रु के हावी होने का संकेत मिलता है. ऐसे में परिवार को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.
बढ़ जाती है अनहोनी की संभावना
घर में अचानपक से चूहों की भारी संख्या का दिखना अशुभ संकेत देता हे. यह घर में दरिद्रता आने का संकेत देते हैं. चूहे अगर घर में लगातार सामान कुतरता हैं तो परिवार को सर्तक होने की जरूरत है. यह सुख समृद्धि को दूर को कंगाली को प्रभावित करते हैं. चूहों का आवाज करना निकट भविष्य में किसी अनहोनी का संभावना बढ़ाते हैं. ऐसे में व्यक्ति को पैसों का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.
मां लक्ष्मी के स्वरूप
वहीं चूहों की तरह दिखने वाली छछूंदर का घर में आना शुभ माना जाता है. शास्त्रों की मानें तो इसका घर में आगमन धन बढ़ोतरी का संकेत देता है. ऐसे में छछूंदर को भूलकर भी नहीं मारना चाहिए. इससे घर की सुख समृद्धि चली जाती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

घर में चूहों की टोली का दिखना शुभ या अशुभ, जानें आएगी सुख समृद्धि या होने वाले हैं कंगाल