डीएनए हिंदी: Money Plant Vastu Tips: हम सभी के घर में मनी प्लांट होता है. कोई अपने घर के बाहर लगाकर इससे अपने घर की शोभा बढ़ाता है तो वहीं कुछ लोग घर के अंदर बोतलों में इसे सजाते हैं. अगर आपने भी अपने घर में मनी प्लांट लगाया है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम मनी प्लांट से जुड़े वास्तु टिप्स बताने वाले हैं. इसे घर में रखना वास्तु के हिसाब से सही माना गया है लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि आपको अपने घर में किस दिशा में मनी प्लांट लगाना चाहिए. वरना ये खास पौधा उल्टा असर भी कर सकता है.
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को सही दिशा में नहीं लगाया गया तो धन की बढ़ोतरी (Money Plant Tips Direction) होने की जगह पैसों की तंगी हो सकती है. इसलिए आज हम आपको मनी प्लांट की दिशा के बारे में जानकारी दे रहे हैं. सालों भर हरा-भरा रहने वाला यह खास पौधा देखने में बेहद खूबसरत लगता है. मनी प्लांट मनी प्लांट का पौधा घर की शोभा भी बढ़ाता है. और साथ ही यह जिस घर में होता है वहां पैसे की कमी भी नहीं होती है. मनी प्लांट का पौधा आपको पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी देता है.
कौन सी दिशा है Best
वास्तु के मुताबिक आपको मनी प्लांट दक्षिण पूर्व की दिशा (Money Plant Tips Right direction) में लगाना चाहिए. इस दिशा में लगाने से धन की प्राप्ति और सुख समृद्धि में विकास होता है. घर में पॉजिटिव एनर्दी आती है. बता दें कि आपको गलती से भी मनी प्लांट को उत्तर पूर्व और पूर्व पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में निगेटिव एनर्जी आती है. मनी प्लांट लगाने के लिए इस दिशा को वास्तु शस्त्र में गलत बताया गया है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से पति-पत्नी के रिश्ते पर भी बुरा असर पड़ता है. इसके साथ ही ध्यान रखें कि जहां आपने मनी प्लांट लगाया है वहां गंदगी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: feng shui Tips: कमाई बढ़ाता है और करियर में ऊंचाई तक पहुंचाता है ऊंट
Benefits of Money Plant
- घर में धन की कमी नहीं होती है.
- संपन्नता बनी रहती है.
- रिश्तो सुधरते हैं.
- पॉजिटिव एनर्जी आती है.
- वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं
- घर में लक्ष्मी का वास होता है.
- Log in to post comments