डीएनए हिंदी: (Vastu tips for main gate) वास्तु शास्त्र में घर के कमरों की बनावट, रसोई घर, स्टोर रूम, बाथरूम,  पूजा घर और सीढ़ियों की शुभ दिशा के बारे में बताया गया है. वास्तु में न सिर्फ घर के अंदर मौजूद चीजों के बारे में बताया गया है, बल्कि घर के आसपास की चीजों से लगने वाले वास्तु दोष के बारे में भी बताया गया है. वास्तु दोष होने पर परिवार में रहने वालों को आर्थिक,शारीरिक और पारिवारिक जीवन में परेशानी बढ़ती है. ऐसे में यह जान लेना बहुत जरूरी है कि घर के सामने क्या हो और क्या न हो. आइए जानते है...

वास्तु के अनुसार घर के बाहर क्या नहीं होना चाहिए

- घर के सामने कार, ठेला रखने का गैराज नहीं होना चाहिए. इससे घर में रहने वालों के सुख सुविधा में कमी आती है. आर्थिक तंगी और व्यय भी बढ़ने लगता है. ऐसी स्थिति में आपका आर्थिक संतुलन बिगड़ जाता है, जिसके कारण धनाभाव और मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है.

- घर के सामने दूध निकलने वाले पौधे या कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए. इससे घर के सदस्यों के बीच में आपसी मतभेद बढ़ता हैं. घर से सुख शांति चली जाती है.

 - घर के सामने गंदा पानी जमा नहीं होना चाहिए. इससे मान सम्मान और धन में कमी आती है.

- वास्तु विज्ञान के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे के सामने पत्थरों, स्टोन, पिलर का जमा होना भी सही नहीं होता है, यदि ऐसा हो तो वास्तु दोष माना जाता है. इससे जीवन में तरक्की रुक जाती है.

- आपके घर के सामने धोबी की दुकान, पेट्रोल पंप, केरोसिन आदि भी वास्तु विज्ञान के अनुकूल नहीं माना गया है. इससे मकान मालिक के सामने हमेशा कोई ना कोई  परेशानी  बनी रहती है.

- वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर की दहलीज से ऊंची सड़क या पहाड़ी का होना भी उस घर के परिवारजनों के लिए कष्टकारी हो सकता है. इससे घर में रहने वालों की सेहत पर असर पड़ता है.

- वास्तु विज्ञान के अनुसार, घर के आगे बहुत ज्यादा घना पेड़ नहीं होना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा की कमी हो जाती है. तरक्की रुक जाती है और बार-बार असफलता मिलती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
vastu tips never these things front of house door main gate create vastu dosh according to vastu
Short Title
घर के सामने इन चीजों के रहने से जीवन में आती है परेशानी, सफलता में पैदा करती
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Main Gate
Date updated
Date published
Home Title

घर के सामने इन चीजों के रहने से जीवन में आती है परेशानी, सफलता में पैदा करती हैं बाधा

Word Count
406