डीएनए हिंदी: लोगों को अक्सर धन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई लोगों की अच्छी खासी सैलरी होने के बाद भी उनके पास पैसों की कमी रहती है. ऐसा कई बार वास्तु (Vastu) के कुछ दोषों के कारण (Vastu Tips) भी हो सकता है. व्यक्ति अक्सर अपने पर्स में पैसों के साथ और भी कई चीजें रखता है जो उसके लिए वास्तु दोष (Vastu Tips) उत्पन्न करते हैं. ऐसे में आपको इस समस्या से बचने के लिए वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताए गए कुछ नियमों का पालन (Vastu Tips For Money) करना चाहिए. इन उपायों और नियमों का पालन करने से आपके आर्थिक जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. तो चलिए इन वास्तु उपायों (Vastu Tips For Money) के बारे में जानते हैं.
पर्स में न रखें बिल या कोई ईएमआई पेपर (Vastu Tips For Money)
पर्स में कभी भी कोई बिल नहीं रखना चाहिए. ज्योतिषीय दृष्टि से यह कागज रद्दी यानी राहु के समान होते हैं. इससे बेवजह के फालतू खर्च में बढ़ोतरी होती है.
भगवान की फोटो न रखें (Vastu Tips For Money)
कई लोग अपने पर्स में भगवान की फोटो रखते हैं. यह बहुत ही गलत होता है. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जात हैं और आपको आर्थिक नुकसान होता है.
पर्स में न रखें पूर्वजों की तस्वीर (Vastu Tips For Money)
लोग अपने पूर्वजों के आशीर्वाद के लिए उनकी तस्वीर पर्स में रखते हैं. लेकिन ज्योतिष के अनुसार ऐसा करना गलत होता है आपको पूर्वजों को घर में उचित स्थान देना चाहिए. पूर्वजों के आशीर्वाद के लिए उन्हें घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थान देना चाहिए.
यह भी पढ़ें - Lucky Zodiac Girl For Husband: पति का हमेशा साथ देती हैं इन राशि की लड़कियां, खुशी से बितता हैं दांपत्य जीवन
भूलकर भी पर्स में न रखें चाबी (Vastu Tips For Money)
पर्स में चाबी भी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को व्यापार और नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पर्स में सिक्कों के अलावा कोई भी धातु की चीज नहीं रखनी चाहिए.
अच्छे और गिन कर रखें पर्स में पैसे (Vastu Tips For Money)
कई लोग पर्स में पैसों को ऐसे ही तोड़-मरोड़ कर रखते हैं. हालांकि ऐसा करना गलत होता है. पैसों को हमेशा अच्छे से गिन कर ही पर्स में रखना चाहिए. पर्स में पैसों को व्यवस्थित करके न रखा जाए तो व्यक्ति का खर्च बढ़ जाता है. ऐसे में उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल, जीवन भर रहेगी पैसों की तंगी