Vastu Tips For Bathroom: जिस तरह कुंडली में ज्योतिष का महत्व है. उसी तरह घर में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है. घर बनाने से लेकर उसमें रखा सामान वास्तु को प्रभावित करता है. ऐसे में गलत दिशा या गलत जगह रखा कोई भी सामान वास्तु दोष को प्रकट करता है. इसकी वजह से घर में नकारात्मकता और दरिद्रता का वास होता है. घर में रहने वाले सदस्यों को स्वास्थ संबंधी समस्याओं जूझना पड़ता है. अगर आप भी घर में नकारात्मकता या आर्थिक तंगी झेल रहे हैं तो घर के बाथरूम की जांच जरूर कर लें. यहां भूलकर भी इन 5 चीजों को न रखें. इससे वास्तु दोष लग सकता है, जो जीवन में तमाम परेशानियां खड़ी कर देता है.
टूटा हुआ शीशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में भूलकर भी टूटा शीशा नहीं रखना चाहिए. अगर शीशा टूट जाये तो इसे तुरंत वहां से हटा दें. यह दरिद्रता की वजह बन सकता है. इससे धन की तंगी और घर में रहने वाले लोगों को स्वास्थ संबंधी समस्याओं से जूझना पता है. यह वास्तु दोष को प्रकट करता है. ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है टूटा हुआ शीशा व्यक्ति के भाग्य को प्रभावित करता है. ऐसे में टूटे हुए शीशे को तुरंत बदल दें.
टूटी हुई चप्पल
बाथरूम में टूटी हुई चप्पल बिल्कुल न रखें और न ही पहनकर बाथरूम में जाये. वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटी चप्पल दरिद्रता की निशानी है. यह वास्तु दोष की वजह बन सकती है. यह ग्रहों की अशुभता का कारण बनती है. अगर आपके बाथरूम या घर में टूटी हुई चप्पल हैं तो इन्हें तुरंत बाहर फेंक दें.
बाथरूम में न रखें पौधे
वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को बाथरूम में कभी भी पौधे नहीं रखने चाहिए. यह वास्तु दोष प्रकट करते हैं. इसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में बाधाएं आती हैं. उनके काम आसानी से नहीं हो पाते. ऐसी स्थिति से बचने के लिए बाथरूम या उसके आसपास पौधे न रखें. पौधों को रोशनी और ताजी हवा में रखना ही सही है.
बाथरूम में न रखें खाली बाल्टी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. यह घर में रहने वाले सदस्यों के लिए दुर्भाग्य की वजह बनती है. ऐसे में या तो बाथरूम में रखी बाल्टी में पानी भरकर रखें. अगर इसकी जरूरत नहीं है तो बाल्टी को उल्टा करके रख दें. ऐसा नहीं करने पर बाथरूम में रखी खाली बाल्टी धन हानि की वजह बन सकते हैं.
गीले कपड़े न रखें
बाथरूम में अगर भीगे कपड़े रखते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल दें. कपड़ों को गीला रखने की जगह पर इन्हें धुलकर तुरंत सूखने के लिए डाल दें. ऐसा न करने पर सूर्यदोष लगता है. गीले कपड़े घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, जिसका दूष प्रभाव घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
घर के बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, नकारात्मकता के साथ ही बढ़ाते हैं दरिद्रता