डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के कई सारे नियम बनाए गए हैं. इन नियमों की अनदेखी करने या पालन नहीं करने पर पूजा अर्चना का फल प्राप्त नहीं होता है. ठीक इसी तरह की वास्तु भी काम करता है. वास्तु के अनुसार काम नहीं करने पर वास्तु दोष लगता है, जिसकी वजह से किसी भी पूजा से लेकर दिन रात की मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिल पाता. इसे पाने के लिए वास्तु का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. पूजा घर में भी वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखने से ही देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. घर में सुख समृद्धि का वास होता है. घर का सबसे पवित्र स्थान पूजा घर को माना जाता है. यही वजह है कि इसमें कभी भी माचिस नहीं रखनी चाहिए. पूजा घर के अंदर माचिस रखने या फिर जली हुई तिली फेंकने से वास्तु दोष लगता है.
वास्तु दोष प्रकट होने के साथ ही घर में नकारात्मकता और दरिद्रता आती है. व्यक्ति और परिवार को आर्थिक से लेकर गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है. तनाव की स्थिति बनती है. इन सभी से बचने के लिए पूजा घर की दशा और दिशा के साथ ही वहां रखी हर एक चीज पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ठीक इसी तरह घर में माचिक बॉक्स नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं क्यों...
Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी का होता है बड़ा महत्व, जानें इसकी तारीख, कथा और शुभ मुहूर्त
-पूजा घर में भगवान की मूर्ति रखने के अलावा पूजा पाठ से जुड़ी कई सामग्री होती है. लोग रुई की बाती से लेकर धूप, दीप ओर अगरबत्ति तक मंदिर में ही रखते हैं. इन्हें जलाने के लिए माचिक का बॉक्स भी पूजा घर में रखा होता है. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो पूजा घर से आज ही माचिक बॉक्स को निकाल दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह वास्तु दोष लगाता है और अशुभ होता है.
-पूजा घर में माचिक बॉक्स रखने की वजह से घर में नकारात्मकता और दरिद्रता का प्रवेश होता है. घर में परेशानियां और तनाव की स्थिति पैदा होती है. इससे बचने के लिए मंदिर में कभी भी कोई ज्वलनशील सामग्री न रखें. इसे रखना अशुभ माना जाता है.
-पूजा घर में माचिस के अलावा लाइटर या फिर किसी दूसरे ज्वलनशील सामग्री को नहीं रखना चाहिए. इससे अशुभ फल प्राप्त होता है. पूजा घर में धूप दीप जलाने के बााद माचिक की तीलियां भी नहीं फेंकनी चाहिए. इससे पूजा का फल प्राप्त नहीं हो पाता. साथ ही खतरा बढ़ता है.
-वास्तु शास्त्र की मानें तो माचिस को मंदिर में भगवान की मूर्ति के पास न रखें. यह यह दुभाग्य लाती है. साथ ही नकारात्मकता बढ़ाती है. इससे आग लगने और नुकसान होने का खतरा रहता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पूजा घर में आप भी रखते हैं माचिस तो हो जाएं सावधान, घर में आती है नकारात्मकता और विपत्ति