यह भी पढ़ें: हम जिस घर में रहते हैं, वो चाहे घर हो या फ्लैट वास्तु के नियमों (Vastu Rule)  के अनुसार बना होना बेहद जरूरी है. आजकल जमीनों के बढ़ते दाम और भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोगों के लिए घर बनाने से बेहतर विकल्प होता है पहले से ही निर्मित घर या फ्लैट खरीद लेना (Vastu Tips For Flat Or Home), लेकिन पहले से बने घर या फ्लैट को बनाते समय वास्तु नियमों (Vastu Tips) का ध्यान रखा गया हो, यह बहुत ही कम देखने को मिलता है. 

ऐसे में फ्लैट में वास्तु दोष रहने की आशंका रहती है. इससे आपके सपनों का आशियाना आपके जीवन में खुशियों की बजाय गम का कारण बन सकता है (Vastu Shastra). इसलिए फ्लैट लेने से पहले कुछ चीजें जरूर देख लेनी चाहिए, वरना आपको जीवन में कई तरह के दुख-परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. तो आइए जानते हैं, घर या फ्लैट लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

मुख्य द्वार 

वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्‍तर या पूर्व मुखी घर शुभ माना जाता है, इसलिए फ्लैट लेते समय ध्‍यान रखें कि फ्लैट का मेन गेट उत्‍तर या पूर्व दिशा की ओर हो. वहीं, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर मेन गेट वाला फ्लैट न खरीदें.

यह भी पढ़ें- घर में लगाएं तुलसी के पौधे, मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी 

किचन और बाथरूम

निर्मित घर या फ्लैट में किचन और बाथरूम आमने-सामने हों तो ऐसा फ्लैट या घर खरीदने की गलती न करें. क्योंकि,  इससे घर में कई तरह के वास्‍तु दोष पैदा होते हैं. इससे धन-हानि व परिवार के लोगों को बीमारी घेर लेती है. 

बालकनी

फ्लैट में बालकनी उत्तर ईशान या पूर्व दिशा में होनी चाहिए, जिससे सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा और प्रकाश का लाभ मिल सके.

यह भी पढ़ें- सुबह सुबह करें ये पांच काम, मां लक्ष्मी की बरसने लगेगी कृपा 
 
मुख्य द्वार के सामने न हो पतली गली या दीवार

फ्लैट का मुख्‍य दरवाजा अगर किसी पतली सी गली या सीधे दीवार के सामने खुलता हो, तो ऐसा फ्लैट कभी न खरीदें. ऐसे घर में हमेशा नकारात्‍मकता रहती है, जो कई तरह के वास्‍तु दोष पैदा करती है. 

इस बात का भी रखें ध्यान 

आप जहां फ्लैट खरीद रहे हैं, वहां आसपास बड़ा अस्पताल, श्मशान, कब्रिस्तान, कसाईखाना न हो, क्योंकि इन जगहों से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा का बुरा प्रभाव आपके घर व परिवार पर पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
vastu tips keep these things in mind while buying new flat or home main gate bedroom and kitchen vastu dosh
Short Title
खरीदने जा रहे हैं फ्लैट तो पहले जान लें वास्तु से जुड़े ये नियम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips
Caption

खरीदने जा रहे हैं फ्लैट तो पहले जान लें वास्तु से जुड़े ये नियम

Date updated
Date published
Home Title

खरीदने जा रहे हैं फ्लैट तो पहले जान लें वास्तु से जुड़े ये नियम, वरना जीवन भर नहीं खत्म होगा दुख