डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में गंगा को सिर्फ नदी ही नहीं बल्कि मां का दर्जा दिया जाता है. हिंदू धर्म में गंगा नदी को गंगा मां कहते हैं. मान्यताओं के अनुसार, गंगा में स्नान करने मात्र से ही भक्तों के पाप कट जाते हैं. लोग सिर्फ गंगा नदी को ही नहीं बल्कि गंगा के जल (Gangajal) को भी पूजनीय मानते हैं. पवित्र नदी के जल को लोग पूजा पाठ के लिए इस्तेमाल करते हैं. जब भी कोई पवित्र स्थलों पर स्नान के लिए जाता है तो वह गंगा जल (Gangajal) अवश्य लेकर आता है. ऐसा माना जाता है कि गंगा जल (Gangajal) घर में रखने मात्र से ही सकारात्मक ऊर्जा का घर में आती है. ऐसे में घर में गंगा जल रखने के लिए कई नियम (Vastu Tips For Gangajal) बताएं गए हैं. इन नियमों के अनुसार ही गंगा जल घर में रखना चाहिए. ऐसा न करने पर यह नकारात्मक फल भी दे सकता है. तो चलिए घर में गंगा जल रखने के नियमों (Vastu Tips For Gangajal) के बारे में जानते हैं.
गंगाजल रखने के लिए नियम (Vastu Tips For Keep Gangajal)
- गंगाजल को मां गंगा की तरह ही पवित्र माना जाता है ऐसे में गंगा जल को घर में रखने के लिए साफ-सुथरी जगह का इस्तेमाल करना चाहिए. गंगा जल रखने वाली जगह की नियमित रूप से सफाई करते रहना चाहिए. इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि गंगाजल के पास कोई भी अशुद्ध चीज न रखें.
- गंगाजल को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए जहां पर सही प्रकाश पड़ता हो. गंगा जल को पवित्र माना जाता है ऐसे में इसे अंधेरे में रखना अच्छा नहीं होता. यह आपके लिए नकारात्मकता का कारण बन सकता है.
यह भी पढ़ें - Ram Navami 2023: इस दिन मनाई जाएगी रामनवमी, शुभ संयोग में पूजा से मिलेगा लाभ, जानें सही तिथि और पूजा मुहूर्त
- आपको गंगा जल रखने के लिए हमेशा किसी पवित्र धातु के बर्तन का इस्तेमाल करना चाहिए. गंगाजल चांदी या पीतल के पात्र में रखना चाहिए. आप कांच की बोतल में भी गंगाजल रख सकते हैं. भूलकर भी गंगाजल प्लास्टिक की बोतल में न रखें.
- गंगा जल को छूने से पहले आपको हमेशा साफ सुथरे और स्वच्छ वस्त्र पहनने चाहिए. गंदे हाथों से भी गंगा जल नहीं छूना चाहिए. ऐसा करने से गंगाजल अपवित्र हो जाता है. आपको गंगा जल का इस्तेमाल करते समय मां गंगा का ध्यान करना चाहिए.
- गंगाजल हमेशा ईशान कोण यानी घर की उत्तर पूर्व दिशा के मध्य स्थान पर रखना चाहिए. कोशिश करें कि गंगाजल हमेशा घर के पूजा घर में या पूजा घर के पास ही रखा जाए.
- हिंदू धर्म में पवित्र और पूजनीय गंगा नदी के जल को ईश्वर का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आपको गंगाजल को बहुत ही स्वच्छ रखना चाहिए. भूलकर भी गंगाजल के पास मांसाहारी भोजन न पकाएं और न ही इसका सेवन करें. गंगा जल के पास शराब व नशे का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें - Tantra Mantra Totke: इन सब्जियों से दूर होंगी तंत्र-मंत्र की समस्याएंं, कट जाएगा किसी का किया-कराया
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस दिशा में गंगाजल रखना होता है शुभ, गलत तरीका पड़ सकता है भारी, जानें काम की बात