डीएनए हिंदी: वास्तु शास्त्र के अनुसार, सभी दिशाओं का अलग-अलग महत्व है. इसी क्रम में घर की दिशा और डिजाइन में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है. जानकारों की मानें तो घर के मुख्य द्वार से लेकर बाथरूम और किचन तक हर चीज के लिए वास्तु के नियमों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में-
वास्तु के नियम
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार से खुशियां और समस्याएं दोनों का आगमन होता है. मुख्य द्वार को व्यवस्थित रखकर ही घर में सुख-समृद्धि की कामना की जा सकती है. इसे हमेशा साफ-सुथरा रखें. ध्यान रखना है कि मुख्य द्वार पर लगा नेम प्लेट काले रंग का न हो.
- कई बार लोग घर के मुख्य द्वार के बिल्कुल सामने जूते-चप्पल रख देते हैं, वास्तु शास्त्र में ऐसा करना सही नहीं माना गया है. इससे अलग वहां फूल की व्यवस्था करनी चाहिए.
- इससे अलग किचन के सामान को भी व्यवस्थित रखना चाहिए. साथ ही किचन में सूर्य की रोशनी आने की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम से सुख-समृद्धि जुड़ी हुई होती है. ऐसे में बेडरूम में अनावश्यक सामान नहीं रखना चाहिए. साथ ही यहां भोजन करने से भी परहेज करना चाहिए और बेडरूम की दीवारों का रंग हल्का रखना चाहिए.
- बथरूम को हमेशा साफ रखना चाहिए, क्योंकि इस जगह से जीवन की समस्याएं नियंत्रित होती हैं. अगर बाथरूम का कोई नल खराब है और उससे पानी टपक रहा है तो उसे तुरंत सही करवाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Vaishakh Month 2022: धन और पुण्य प्राप्ति का शुरू हुआ समय, यहां देखें पूरे महीने पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट
ये भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav 2022: हनुमान जी के जन्मदिन को जयंती कहें या जन्मोत्सव, क्यों छिड़ी है बहस?
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Vastu Tips: किचन से लेकर बाथरूम तक इन नियमों का ख्याल रखना बेहद जरूरी, गलतियां कर सकती हैं भारी नुकसान