Vastu Tips For Plant: आज के समय में प्रदूषण से बचने और शुद्ध वातारवरण पाने के लिए पेड़ पौधे लगाते हैं, लेकिन पेड़ पौधे सिर्फ शुद्ध वातावरण ही नहीं, घर में सुख शांति और समृद्धि को भी लाते हैं. वास्तु दोष के अशुभ प्रभाव से मुक्ति दिलाते हैं. वहीं वास्तु में ऐसे पेड़- पौधों का वर्णन भी मिलता है, जिन्हें घर में लगाने से धन- समृद्धि आती है. खुशहाली का माहौल बनता है. इन पौधों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. इन्हें घर में लगाने से कर्ज और रोग से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते हैं वो 4 पौधे जिन्हें घर में लगाने से सभी तरह की समस्याओं और बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है.
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह ज्यादातर हिंदू घरों में मिलता है. तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना की जाती है. इसकी वजह तुलसी के पौधे में मां तुलसी का वास और भगवान विष्णु का प्रिय माना जाना है. यही वजह है कि तुलसी का पौधा सुख और समृद्धि को आकर्षित करता है. इसे घर में लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर चली जाती है. वहीं तुलसी को हमेशा पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इसे घर के आंगन में लगाना बेहद शुभ होता है. वहीं तुलसी के पास कभी भी कांटेदार पौधें नहीं लगाने चाहिए. तुलसी का पौधा घर में शुभ होता है.
घर में लगाएं मनी प्लांट
घर में मनी प्लांट लगाना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि इसे घर में लगाने से आर्थिंक तंगी और कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर में संपन्नता बनी रहती है. सभी तरह के दुख और बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
शमी का पौधा भी होता है शुभ
वास्तु के अनुसार, घर के अंदर शमी का पौधा लगाना भी बेहद शुभ होता है. यह वास्तु दोष के प्रभाव को कम करता हे. इस पौधे का संबंध भगवान शनि से होता है. यह मुख्य द्वार के बाई तरफ लगाना बेहद शुभ होता है. शमी के पौधे की पूजा अर्चना करने और शाम के समय दीपक जलाने से घर में सुख समृद्धि आती है. शनि के प्रकोप से छुटकारा मिलता है.
बांस का पौधा
अगर आपके घर में हर समय कलह और झगड़ा रहता है तो बांस का पौधा लगाना चाहिए. बांस का पौधा लगाने से दुर्भाग्य दूर हो जाता है. सौभाग्य में वृद्धि होती है. धन धान्य की आपूर्ति होती है. घर में शांति और प्यार बढ़ता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

घर में इन 4 पौधों को लगाने से आती सुख समृद्धि और शांति, दूर चले जाते हैं रोग दोष और कर्ज