Vastu Tips For Office Desk: हर कोई जीवन में तरक्की पाना चाहता है. इसके लिए दिन रात मेहनत भी करता है. लोग दिन का एक बड़ा हिस्सा अपने ऑफिस में बिताते हैं. ऐसे में कुछ लोग अपनी डेस्क को सजाकर रखते हैं. अगर आप भी ऑफिस डेस्क को सजाकर रखते हैं तो गलती से भी टेबल पर इन चीजों को न रखें. सजाने के चक्कर में इन चीजों को रखने से आपकी तरक्की रुक सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस टेबल इन चीजों को रखने से वास्तु दोष प्रकट होता है, जो व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है. आइए जानते हैं व्यक्ति को कौन सी चीजें, ऑफिस डेस्क पर नहीं रखनी चाहिए...
ऑफिस डेस्क पर नहीं रखने चाहिए ये पौधे
वास्तु नियमों के अनुसार, व्यक्ति को ऑफिस डेस्क पर कभी भी तुलसी से लेकर बांस और एलोवेरा समेत कांटे दार पौधे नहीं रखने चाहिए. यह आपके मन को भटकाते हैं. सफलता में बाधा उत्पन्न करते हैं. वहीं तुलसी को पूजनीय माना जाता है. ऐसे में इसे ऑफिस डेस्क पर रखने से कई पर गंदे हाथ लगते हैं. इससे दोष प्रकाट होता है.
ऑफिस डेस्क पर न रखें ये फूल
व्यक्ति को अपनी ऑफिस डेस्ट पर भूलकर भी आर्टिफिशियल फूल नहीं रखने चाहिए. यह दिखने में तो सुंदर लगते हैं, लेकिन करियर में बाधा उत्पन्न करते हैं. इनकी जगह पर आप हर दिन ताजे फूल रख सकते हैं. इससे वातावरण शुद्ध होता है. पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है और मन शांत रहता है.
इन चीजों को न रखें
ऑफिस डेस्क पर व्यक्ति को पुरानी फाइल, दस्तावेजों से लेकर कागज नहीं रखने चाहिए. इससे नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ता है. व्यक्ति के फैसले लेने की शक्ति प्रभावित होती है. व्यक्ति बिना मतलब झझटों में फंसा रहता है.
ऑफिस डेस्क पर न रखें टूटी चीजें
ऑफिस के डेस्क पर व्यक्ति को टूटी हुई चीजें नहीं रखनी चाहिए. यह वास्तुदोष प्रकट करने के साथ ही आपकी छवि को प्रभावित करती हैं.
भगवान की मूर्ति रखना होता है शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क भगवान गणेश जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर को रखना शुभ होता है. यह मूर्ति समृद्धि और बुद्धि को बढ़ाती है. व्यक्ति की क्षमता बढ़ाने के साथ ही विकास करने में मदद करती हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

ऑफिस डेस्क पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, प्रमोशन से लेकर सफलता में उत्पन्न होगी बाधा