Vastu Ke Upay: हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है. इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं. कुछ लोगों को खूब मेहनत के बाद भी धन नहीं मिलता. वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जो धन तो पा लेते हैं, लकिन उनके पास पैसा टिक नहीं पाता. इसकी वजह वास्तुदोष हो सकती है. इसके अलावा कुछ खराब आदतें जैसे फिजूल खर्च भी शामिल है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, रोजमर्रा की कुछ आदतों में में बदलाव करके आप आर्थिक संपन्नता व खुशहाली पा सकते हैं. इनके अलावा वास्तु के आसान से उपाय आजमाकर भी आप खुशहाल रह सकते हैं. जीवन की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं वास्तु संबंधित आसान से उपाय...
वास्तु के अनुसार, जब भी आप पैंट, सलवार या पजामा पहनते हैं तो सबसे पहले सीधे पांव ही पनहें. ऐसा करने से धन संबंधित समस्याएं दूर होती है. व्यक्ति जिस भी काम से बाहर निकलता है. उसे सफलता की प्राप्ति होती है. घर में धन का आगमन होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को जूते या चप्पल सबसे पहले सीधे पांव में पहनने चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने आर्थिंक संपन्नता आती है. आकस्मिक धन लाभ के योग बनते हैं. आर्थिंक स्थिति में सुधार होता है. व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति मजबूत होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी आप शर्ट के बटन लगाते हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि इन्हें नीचे से ऊपर की तरफ लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिंक स्थिति में सुधार होता है. व्यक्ति को जीवन में सुख की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
धन की प्राप्ति के लिए करें ये वास्तु उपाय, सुख समृद्धि के साथ तेजी से बढ़ेगी इनकम