Vastu Tips For Mirror: सनातन धर्म में जिस तरह ज्योतिष का महत्व है. ठीक वैसे घर में वास्तु शास्त्र को विशेष माना जाता है. इसके नियमों का पालन करने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. वहीं वास्तु उल्ट घर बनाने या सामान रखने पर भी घर में वास्तुदोष प्रकट होता है. इसके चलते जीवन में समस्याएं और आर्थिंक तंगी का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो घर के दर्पण लगाने और उसे विशेष जगहों पर वास्तु नियमों को अपना लें. इससे जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है. आइए जानते हैं वास्तु से जुड़े टिप्स...
दर्पण से जुड़े वास्तु टिप्स
- घर के लॉकर में दर्पण यानी शीशा रखना शुभ होता है. मान्यता है कि इससे धन की वृद्धि होती है. हर काम आसानी से बन जाता है.
- घर में कभी भी दवाओं के कमरे या फिर उस दिशा दर्पण न रखें, जहां से दवाईयां दिखाई दें. ऐसा करने से नुकसान होता है. घर में बीमारियां आती हैं.
- घर के पूजास्थल में शीशा रखना शुभ होता है. इससे भगवान की कृपा प्राप्ती होती है. हर काम बनते चले जाते हैं.
- महिलाएं भी अगर तरक्की पाना चाहती हैं तो अपने पर्स में शीशा रख सकती है. इससे बरकत बढ़ती है.
- शादी में बेटी की विदाई के समय भूलकर भी शीशा नहीं देना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. इसलिए कोशिश करें कि खुद ही दर्पण खरीद लें.
घर में शीशा लगाते समय रखें इस बार का ध्यान
- वास्तु में घर की पूर्व या दक्षिण दिशा में शीशा लगाना शुभ होता है. इससे धन की आवक बढ़ती है.
- घर में कभी भी गंदा, टूटा या धुंधला शीशा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे घर के लोगों के काम में बाधाएं आती है. जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
रसोई घर में शीश नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में क्लेश और समस्याएं बढ़ती हैं. जीवन में कई सारी रुकावटें आती हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
घर में शीशे से जुड़े ये नियम जीवन को बना देंगे खुशहाल, वास्तुदोष नहीं करेगा परेशान