Vastu Tips: घर बनाने से लेकर उसमें सीढ़ियों का महत्व बहुत ज्यादा होता है. इसमें वास्तु के नियमों की अनदेखी करना घर में रहने वाले लोगों पर भारी पड़ सकता है. इसकी वजह से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. अगर किसी व्यक्ति ने गलत दिशा या उल्टी सीधी सीढ़ी बनवाई हैं तो रोग, दोष और दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है. जीवन में तमाम तरह के संकट झेलने पड़ते हैं. आइए जानते हैं घर में सीढ़ियां बनावाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

घर की इस दिशा में बनवानी चाहिए सीढ़ियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सीढ़ी को बनवाते समय दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए. इससे घर में आने वाली नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. सकारात्मक शक्तियां बढ़ती है. इसका सीधा प्रभाव घर में रहने वाले व्यक्तियों पर पड़ता है. इससे उनका भाग्य उदय होता है और हर काम बनते चले जाते हैं. यही वजह है कि घर में नई सीढ़ी दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवानी चाहिए. सीढ़ी के लिए सबसे शुभ दिशा है. अगर किसी कारणवश यहां सीढ़ी नहीं बनवा पा रहे हैं तो इसे पश्चिम, मध्य दक्षिण और उत्तर दिशा में बनवा सकते है. इससे व्यक्ति सफलता की सीढ़ी चढ़ता है, लेकिन यह ध्यान रखें कि सीढ़ी की शुरुआत उत्तर दिशा से हो और खत्म वह दक्षिण दिशा में किया जाए. 

इस दिशा में भूलकर भी न बनवाएं सीढ़ी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में एक ऐसी दिशा है, जिसमें भूलकर भी सीढ़ियां नहीं बनवानी चाहिए. इससे वास्तुदोष प्रकट होता है, जिसका सीधा प्रभाव घर में रहने वाले जातकों पर पड़ता है. उनकी तरक्की पर होता है. ​उन्हें खूब मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल पाती. घर में रोग और दोष लग जाते हैं. इससे बचने के लिए ईशाण कोण और ब्रह्म स्थान पर कभी भी सीढ़ी नहीं बनवानी चाहिए.  

घर में कितनी सीढ़ी होनी चाहिए

सीढ़ी बनवाते समय इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि उस पर कितनी स्टेयर्स हैं यानी सीढ़ी की संख्या कितनी है. सीढ़ी ऐसी बनवानी चाहिए, जो जहां से शुरू हो. वहीं पर जाकर खत्म होनी चाहिए. दोनों दरवाजे बने हों और सीढ़ी की संख्या भी 5,7,9,11,15,17,19 या 21 होना शुभ होता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
vastu tips for home stairs know which right direction of home stairs and number kis taraf honi chhaiye ghar ki sidhiya
Short Title
घर में किस दिशा में बनवानी चाहिए सीढ़ियां, कितनी सीढ़ी बनवाना हो​ता है शुभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips
Date updated
Date published
Home Title

घर में किस दिशा में बनवानी चाहिए सीढ़ियां, कितनी सीढ़ी बनवाना हो​ता है शुभ

Word Count
416
Author Type
Author