Vastu Tips For Plant: जिस तरह व्यक्ति के जीवन में ज्योतिष शास्त्र का महत्व होता है. ठीक उसी तरह घर में वास्तु शास्त्र का बड़ा और खास महत्व है. इसके अनुसार, घर में रखी चीजें व्यक्ति के जीवन को सफलता और लाभ दिलाने में मदद करती है. वहीं गलत स्थान और दिशा में रखी चीजें वास्तु दोष प्रकट कर देती हैं. इसकी वजह से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घर में कई बार गलत दिशा में रखे पेड़ पौधे भी वास्तु दोष को प्रकट करते हैं. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि इन पेड़ पौधों को गलत दिशा में रखने से व्यक्ति को तनाव से लेकर घर में नकारात्मकता बढ़ती है. इससे लड़ाई झगड़े और आपसी कलह होती है. आइए जानते हैं कौन से वो पौधे, जिन्हें भूलकर भी घर में गलत दिशा में नहीं रखना चाहिए. 

केले का पौधा (Banana Tree)

केले के पौधे को भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वास्तु शास्त्र बे अनुसार केले के पेड़ को कभी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे व्यक्ति का भाग्य प्रभावित होता है. तनाव बढ़ता है और वास्तु दोष प्रकट होता है. इससे बचने के लिए केले के पेड़ को घर के आग्रेय कोण और पश्चिम दिशा में भी नहीं रखनी चाहिए. इस दिशा में केले का पेड़ लगाना अशुभ माना जाता है. वहीं इससे नकारात्मक फल प्राप्त होते हैं. केले के पेड़ को हमेशा घर की उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. 

तुलसी का पौधा (Tulsi Plant)

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे शुभ माना जाता है. ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा मिलता है. इसकी पूजा अर्चना की जाती है. तुलसी को भगवान कृष्ण की सखी और मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. इस पौधे की नियमित पूजा अर्चना से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. 

मनी प्लांट (Money Plant)

मनी प्लांट घर के लिए बेहद शुभ होता है. ज्यादातर घरों में मनी प्लांट देखने को मिलता है. यह इनकम के सोर्स को बढ़ाता है. पैसो को घर में आकर्षित करता है, लेकिन कभी भी मनी प्लांट को गलत दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में दुष्प्रभाव पड़ते हैं. यही वजह है कि मनी प्लांट को घर की दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक ​तंगी बढ़ती है. घर में तनाव और कलेश बना रहता है. इससे बचने के लिए मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाये. 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
vastu tips for home and plant these plant keep in right direction get success and money
Short Title
घर की इस दिशा में रखें पेड़ पौधे बढ़ाते हैं स्ट्रेस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Plant
Date updated
Date published
Home Title

घर की इस दिशा में रखें पेड़ पौधे बढ़ाते हैं स्ट्रेस, घर में लड़ाई झगड़ों की बनते हैं वजह

Word Count
476
Author Type
Author