Vastu Tips For Business: हर व्यक्ति चाहता है कि उनके व्यापार में बढ़ोतरी हो. इसके लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत भी करता है, लेकिन कई बार खूब मेहनत और अच्छी सर्विस देने के बाद भी व्यापार में बढ़ोतरी नहीं हो पाती. लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है.अगर आप भी इससे परेशान हैं तो वास्तु के कुछ उपाय कर सकते हैं. इन उपाय को आजमाकर आपकी तरक्की दिन दोगुनी तेजी से बढ़ जाएगी. दुकान, शोरूम से लेकर फैक्ट्री की तरफ कस्टमर आकर्षित होंगे. इसके लिए आपको सिर्फ अपने व्यापार यानी फैक्ट्री, दुकान या शोरूम के मुख्य दरवाजे से लेकर बैठने की सीट कुछ उपाय अपनाने पड़ेंगे. इनसे आपका व्यापार चमक जाएगा.
इस दिशा में रखें दुकान या शोरूम का मुख्य गेट
अगर आप ने कोई दुकान,शोरूम या फैक्ट्री शुरू की है और उसमें फायदा नहीं हो पा रहा है तो मुख्य दरवाजे की दिशा जांच लें. इसका मुख्य दरवाजा उत्तर या पूर्व की ओर रखना शुभ होता है. इससे समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है. मेन एंट्रेस में कोई रुकावट न हो, अच्छी रोशनी हो और इसे आकर्षित बनाकर रखें. इससे आपको तरक्की प्राप्त होगी.
सुबह शुरुआत करते ही बजाएं शंख
दुकान शोरूम या फैक्ट्री को हर दिन सुबह खोलने पर शंख बजाएं. अगर वैसे शंख नहीं बजा सकते हैं तो मोबाइल पर शंख की ध्वनि को सुनाएं. साथ ही दुकान की उत्तर दिशा में मिट्टी के बर्तन में कुछ छुहारे रखें. इसके साथ ही काउंटर पर फेंगशुई वाली बिल्ली रखें. दुकान की उत्तर पूर्व दिशा में लोहे की ताला या चाबी न रखें. साथ ही दक्षिण पूर्व दिशा में लाल रंग के फूलदान रखें.
वास्तु में कैश रखने की महत्वपूर्ण दिशा
वास्तु के अनुसार, दुकान में कैश काउंटर महत्वपूर्ण होता है. इसे हमेशा उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए. यह दोनों दिशाएं धन को आकर्षित करती हैं. इस जगह कैश रखने से जीवन में धन की वृद्धि होती है. व्यापार में बढ़ोतरी होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)
- Log in to post comments
नहीं चल रहा है बिजनेस तो अपना लें वास्तु के ये उपाय, दिन दोगुनी हो तेजी से बढ़ेगा व्यापार