डीएनए हिंदी: घर की नियमित रूप से साफ़-सफाई करना अच्छा होता है और साफ़-सुथरे घर में ही माता लक्ष्मी के साथ देवी-देवताओं का वास होता है. घर में साफ-सफाई के लिए झाड़ू का (Vastu Tips For Jhadu) इस्तेमाल किया जाता रहा है और हिंदू धर्म में मान्यता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इतना ही नहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी झाड़ू से जुड़े कई नियमों के बारे में बताया गया है. इन नियमों का पालन न करने से घर में दरिद्रता और कंगाली आती है. ऐसे में अगर आप झाड़ू (Vastu Tips For Broom) टूट जाने के बाद भी उसे जोड़-तोड़ के अपने घर या ऑफिस में इस्तेमाल करते हैं तो यह वास्तु की दृष्टि से बिल्कुल गलत माना जाता है. इसकी वजह से आर्थिक और पारिवारिक दोनों ही रूप में नुकसान झेलना (Best Vastu Tips For Jhadu) पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

टूटी हुई झाड़ू 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू टूट जाने के तुरंत बाद ही उसे बदल देना चाहिए. क्योंकि टूटी हुई झाडू से घर की सफाई करना कई तरह की परेशानियों को बुलावा देने वाला होता है. बता दें कि झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसलिए गलती से भी कभी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए. यह देवी लक्ष्मी का अपमान माना जाता है और इससे घर में कई तरह की आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों के जातक मेष वालों के बनते हैं बेस्ट लाइफ पार्टनर, पर इनसे रहता है विवाद

अलमारी या तिजोरी के पीछे न रखें झाड़ू 

जिस अलमारी या तिजोरी में आप पैसा या अन्य कीमती सामान रखते हैं उसके पीछे या सटाकर कभी भी झाड़ू न रखें. क्योंकि इससे धन की कमी होती है और ये आपके आर्थित पक्ष को और कमजोर कर सकता है. वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़े कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत ही जरूरी है. इन वास्तु टिप्स को अपनाने से आपको आर्थिक समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: इन Zodiac Sign वालों को नहीं पहनना चाहिए हाथ-पैर में काला धागा, जानें क्या है नियम

इन बातों का रखें ध्यान

इसके अलावा अगर आप झाड़ू बदलना चाहते हैं तो नई झाड़ू सिर्फ शनिवार के दिन ही खरीदकर लाएं. क्योंकि इस दिन खरीदने से किसी भी तरह का दोष नहीं लगता है और अगर झाड़ू गंदी हो गई है तो उसे हमेशा साफ पानी से धोएं. कई लोगों की आदत होती है कि गंदे पानी से ही झाड़ू को धोने लगते हैं. यह झाड़ू का अपमान माना जाता है और इससे घर के लोगों को किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vastu tips for broom jhadu important rules to keeping at home to get wealth and money jhadu ke upay
Short Title
घर में भूलकर भी न रखें इस तरह का झाड़ू, चली जाएगी बरकत, रहेंगे पाई-पाई के मोहताज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Broom Jhadu
Caption

घर में भूलकर भी न रखें इस तरह का झाड़ू, चली जाएगी बरकत, रहेंगे पाई-पाई के मोहताज

Date updated
Date published
Home Title

घर में भूलकर भी न रखें इस तरह का झाड़ू, चली जाएगी बरकत, रहेंगे पाई-पाई के मोहताज

Word Count
485