Vastu Tips Increase Money: हर कोई जीवन में अमीर बनना चाहता है. खूब सारा पैसा और धनदौलत पाना चाहता है, लेकिन बहुत से लोग दिन रात की मेहनत करने के बाद भी इसमें सफल नहीं होते और धन की किल्लत से जूझते रहते हैं. अगर आप भी खूब मेहनत करने के बाद भी धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसके पीछे की वजह से वास्तु दोष हो सकता है. वास्तु शास्त्र की मदद से कुछ उपाय कर आप धन की किल्लत से मुक्ति पा सकते हैं. अमीर बनने का सपना भी पूर्ण कर सकते हैं. ज्यादातर अमीर लोग भी वास्तु शास्त्र का इस्तेमाल कर पैसों अट्रैक्ट करने वाले उपाय अपनाते हैं. इनमें उत्तर दिशा का बड़ा महत्व है. उत्तर दिशा में ये कुछ उपाय करने से ही आपकी खाली तिजोरी भी भर जाएगी. घर की बरकत बढ़ने के साथ ही इनकम के नये सोर्स बनेंगे.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि अगर आप घर में धन की किल्लत को दूर करना चाहते हैं तो उत्तर दिशा में इन 5 चीजों को रख लें. इसके अलावा कुछ बातों को विशेष ध्यान रखने पर आपकी धन से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएगी. आइए जानते हैं कौन सी वो चीजें हैं, जिन्हें उत्तर में रखने से धन खींचा चला आता है.
उत्तर दिशा को रखना चाहिए साफ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में पैसे का कारक माना गया है. यही वजह है कि घर में इस दिशा को बेहद साफ और हल्का रखना चाहिए. यहां गंदगी बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए. इस दिशा में लक्ष्मी और कुबेर प्रसन्न होते हैं और बरकत बढ़ाते हैं.
मनी प्लांट रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में मनी प्लांट रखना बेहद शुभ होता है. यह फलदायक साबित होता है. इसे रखने मात्र से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. पैसे फ्लो बढ़ता है. साथ ही घर में सुख समृद्धि बढ़ती जाती है.
कुबेर देवता की लगाएं तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में धन के देवता कुबेर की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से धन के देवता कुबेर प्रसन्न होते हैं. उनकी विशेष कृपा होती है. करियर में उन्नति होती है और सफलता प्राप्त होती है.
घर की उत्तर दिशा में बनाएं किचन और मंदिर
घर के अंदर सबसे शुद्ध और उन्नति के कारक किचन और पूजा घर होता है. यह दोनों ही चीजें उत्तर दिशा में होनी चाहिए. इन दोनों ही जगहों पर भगवान और अन्नपूर्णा का वास होता है. उत्तर दिशा में किचन बनाने से अन्न के भंडार भरे रहते हैं.
उत्तर दिशा में रखें तुलसी, मोरपंख और तिजोरी
घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए. इसकी वजह इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. यही वजह है कि इस दिशा में मोरपंख और तिजोरी रखना भी बेहद शुभ होता है. इस दिशा में तिजोरी रखने से दिन दोगुनी तरक्की होती है. तिजोरी कभी खाली नहीं होती.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
घर की उत्तर दिशा में रख ली यें 5 चीजें तो कभी खाली नहीं होगी तिजोरी, दिन दोगुनी होगी तरक्की