डीएनए हिंदी: एलोवेरा के गुणों को देखते हुए हर कोई अपने घर में इसका पौधा जरूर लगाता है. लेकिन घर में एलोवेरा का पौधा लगाते समय सही दिशा का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि गलत दिशा में लगा एलोवेरा घर में नकारात्मकता पैदा करता है और घर की सुख-समृद्धि चली जाती है. बता दें कि वास्तु के अनुसार अगर घर के कुछ विशेष कोनों में प्लांट्स (Plants) लगाए जाएं तो इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. क्योंकि घर में लगे पेड़ पौधे घर के वास्तु (Vastu) पर बड़ा प्रभाव डालते हैं. इसलिए अगर आपने घर में एलोवेरा प्लांट (Aloevera Plant) लगा रखा है, तो इसे सही डायरेक्शन (Direction) में ही लगाएं. ताकि घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे. आइए जानते हैं एलोवेरा का पौधा लगाने की सही दिशा और तरीका...

एलोवेरा प्लांट लगाने की सही दिशा (Vastu Tips For Aloe Vera Plant) 

वास्तु के अनुसार, सही दिशा में लगा एलोवेरा का पौधा घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है, बता दें कि एलोवेरा के प्लांट को अगर घर के उत्तर पूर्व कोने में रखा जाए तो यह बहुत शुभ माना जाता है और इससे घर में खुशहाली आती है, साथ ही पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती है और सुख समृद्धि बढ़ती है. ऐसे में जो लोग घर में तंगी से परेशान है वो अपने घर के उत्तर पूर्व कोने में अपना पुराना एलोवेरा का प्लांट रख सकते हैं या कोई नया एलोवेरा का प्लांट लगा सकते हैं.

Laung Ke Totke: आर्थिक तंगी और दुश्मनों से हैं दुखी तो अजमाएं लौंग के ये 5 टोटके, सभी समस्या हो जाएंगी हल

घर में एलोवेरा का प्लांट लगाने के फायदे (Aloe Vera Benefits) 

घर में लगा एलोवेरा का प्लांट सिर्फ प्रोस्पेरिटी ही नहीं लाता, बल्कि इससे मानसिक शांति भी मिलती है और लोग तनाव से दूर होते हैं. इसके अलावा  एलोवेरा प्लांट स्किन, हेयर और डाइट के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसलिए जब आप एलोवेरा का प्लांट घर में लगाते हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कई चीजों में कर सकते हैं.

इस दिशा में भूलकर भी ना लगाएं एलोवेरा  (Best Direction For Aloe Vera Plant)

वास्तु के अनुसार, एलोवेरा के पौधे को कभी भी घर की पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे घर में नेगेटिव एनर्जी का बढ़ता है. इसके अलावा एलोवेरा के प्लांट को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह दिशा अशुभ माना जाता है. ध्यान रहे एलोवेरा के पौधे को कभी भी किसी टूटे गमले में नहीं लगना चाहिए और इसे हमेशा मिट्टी के नए गमले में लगाना चाहिए.

मंगल ग्रह का कन्या में हो रहा गोचर, इन 4 राशि वालों के 18 अगस्त के बाद बनेंगे सारे काम

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vastu tips for aloe vera plant direction as per vastu shastra niyam for plants aloe vera kis disha mein lagaye
Short Title
घर की इस दिशा में लगा एलोवेरा घर-गृहस्ती कर देगा बर्बाद, तुरंत बदल दें जगह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Aloe Vera Plant
Caption

घर की इस दिशा में लगा एलोवेरा घर-गृहस्ती कर देगा बर्बाद, तुरंत बदल दें जगह

Date updated
Date published
Home Title

घर की इस दिशा में लगा एलोवेरा घर-गृहस्ती कर देगा बर्बाद, तुरंत बदल दें जगह

Word Count
486