डीएनए हिंदीः Vastu Shastra Tips For Dussehra- इस बार 5 अक्टूबर के दिन दशहरा का पावन पर्व मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध (Ravan Vadh) कर उसके कुल का सर्वनाश किया था. इसलिए इस दिन को काफी शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सुख-समृद्धि के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे में दशहरा (Dussehra 2022) के दिन कई तरह के उपायों को अपनाया जाता है. साथ ही वास्तु (Vastu Shastra) में दशहरा को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं जो व्यक्ति और उसके घर-परिवार के लिए अच्छे माने जाते हैं. चलिए जानते हैं यह उपाय कौन कौन से हैं?
वास्तु शास्त्र के अनुसार दशहरे पर लें यह खास काम (Vastu Shastra For Dussehra)
रावण दहन की लकड़ी : वास्तु शास्त्र के अनुसार दशहरे के दिन रावण दहन (Ravan Dahan) की लकड़ी घर लेकर आना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती और घर में सकारात्मकता बनी रहती है. घर की सुख-समृद्धि के लिए इस उपाय को जरूर अपनाएं.
यह भी पढ़ें : बैतूल में रावण दहन के बाद लकड़ियां ले जाते हैं घर, क्या है इसकी वजह
करें श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ : इस दिन श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ जरूर करें ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
तिजोरी में रखें जयंती : इस दिन नवरात्र का भी समापन होता है. ऐसे में विसर्जन करने से पहले एक लाल कपड़े में थोड़ी सी जयंती बांधकर तिजोरी में रख दें. जिन्हें नहीं पता जयंती क्या है? उन्हें बता दें कि जौ से जो अंकुर निकलता है उसे जयंती कहा जाता है
4 या 5 अक्टूबर, कंफ्यूजन है दशहरे के डेट को लेकर? जानिए एकदम सही तारीख और मुहूर्त
जलाएं चौमुखा दीपक : दशहरा के दिन शाम के समय दक्षिण दिशा की ओर चौमुखा दीपक जलाएं, ऐसा करने से घर की हर परेशानी खत्म हो होगी और सुख-संपदा की प्राप्ति होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Vastu For Dussehra: दशहरे पर जरूर कर लें ये खास काम, सुख-समृद्धि धन की होगी प्राप्ति