डीएनए हिंदी: घर से लेकर आपके भाग्य में वास्तु शास्त्र बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह घर में सुख शांति लाने के साथ ही सुख समृद्धि को बढ़ाता है. यह जीवन के लिए सुखदायक होता है. इसमें कई सारी नियम होते हैं, जिनका पालन करने पर तरक्की होती है. वहीं वास्तु के नियमों की अनदेखाी करने पर वास्तु दोष लग जाता है. यह आपकी सुख शांति के साथ ही संपन्नता में बाधा उत्पन्न करता है. सफलता प्राप्त नहीं होने देता. अनदेखी करने से जीवन मुश्किलों से भर जाता है. यही वजह है कि वास्तु में बताई गई इन चीजों को अपनों से लेकर दूसरों मुफ्त में भी नहीं लेना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र की मानें तो इन चीजों को किसी से मुफ्त में लेने से वास्तु दोष लगता है. यह घर में दरिद्रता के साथ ही आपकी जेब खाली कर सकता है. यह आपको कंगाल कर सकती है. आइए जानते हैं किन 5 चीजों को मुफ्त में लेने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

नमक 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाने में स्वाद घोलने वाले नमक का संबंध शनि से होता है. इसे कभी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए. इतना ही नहीं नमक की कभी चोरी नहीं करनी चाहिए. इससे व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता है. इतना ही व्यक्ति को आर्थिक और मा​नसिक रूप से नुकसान होता है. यह शरीरिक रूप से भी प्रभावित करती है. फ्री मतें नमक लेकर इस्तेमाल करने से व्यक्ति रोगी हो जाता है. इससे बचने के लिए भूलकर भी नमक को किसी से मुफ्त न लें. 

रुमाल

कभी किसी से मुफ्त में रुमाल लेना नहीं चाहिए. इसके इस्तेमाल से वास्तु दोष लगता है. यह झगड़ा का कारण बनता सकता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो मुफ्त में लिया गया रुमाल संबंधों को बिगाड़ता है. यह परिवार के सदस्यों में मनमुटाव का कारण बनता है. इसके साथ ही रिश्तों में मतभेद पैदा करता है. इसी वजह से रुमाल कभी भी मुफ्त में नहीं देना चाहिए. 

Bad Cholesterol Effects: दिल के लिए घातक होता है बैड कोलेस्ट्रॉल, साइलेंट तरीके से जान ले लेती है यह बीमारी, ऐसे करें  बचाव
 

लोहा

लोहे का संबंध भी शनि ग्रह से होता है. मुफ्त में किसी से लोहा या इससे बने आइटम लेना अच्छा नहीं होता. यह घर में बाधा और गरीबी उत्पन्न करता है. इसके साथ ही तनाव  का सामना करना पड़ता है. मुफ्त का लोहा इस्तेमाल करने की वजह से जीवन में कई विपदा आती है, जो घ्सार में दरिद्रता लाने के साथ ही आर्थिक​ स्थि​ति को प्रभावित करती है. 

सुई 

कपड़े की सिलाई में इस्तेमाल की जाने वाली सुई भी मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए. यह वास्तु दोष को प्रभावित करती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुफ्त में सुई लेने से रिश्ते खराब होते हैं. वैवाहिक जीवन में प्रेम संबंध नहीं बन पाते. आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है. अगर आपको सुई की जरूरत है तो खुद खरीदें. अपनों से लेने या सुई देने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.  

तेल

वास्तु के अनुसार, कभी किसी से मुफ्त में तेल नहीं लेना चाहिए. यह आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. इससे आर्थिक और शरीरिक दोनों ही तरह का नुकसान होता है. घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसकी वजह तेल का सीधा संबंध शनि देव से होना है, जो आपके जीवन में दरिद्रता लाता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
vastu tips do not take these 5 things free of cost and gift it will make you poor and bad and vastu dosh
Short Title
कभी अपनों से भी मुफ्त में न लें ये 5 चीजें, दरिद्रता के साथ आएगी कंगाली 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips
Date updated
Date published
Home Title

कभी अपनों से भी मुफ्त में न लें ये 5 चीजें, दरिद्रता के साथ आएगी कंगाली

Word Count
585