अक्सर हम कुछ चीजों का अपने पड़ोसी से लेकर परिवार या रिश्तेदार से लेनदेन कर लेते हैं. ऐसे में कई ऐसी चीजें भी हमारे पास आ जाती हैं, जिन्हें पाकर हमें लगता है कि फायदा हो गया, लेकिन असल में यह आपके लिए नुकसानदायक होती है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में इनका लेनदेन खतरनाक माना जाता है. ऐसे में व्यक्ति को किसी के घर से इन चीजों को लाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में कंगाली आ जाएगी.व्यक्ति का जीवन तबाह हो सकता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें, जिन्हें कभी नहीं लाना चाहिए...
वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति घर में जिन भी चीजों का इस्तेमाल करता है. उन चीजों पर व्यक्ति की ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है. वस्तु का स्वामित्व बदलने से उसकी ऊर्जा भी बदल जाती है. यही वजह है कि वास्तु के अनुसार किसी भी ऐसी चीजों को अपने घर बिल्कुल भी न लाये, जो किसी के इस्तेमाल की गई हो. इनके आने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव आप पर पड़ सकता है.
गलती से भी किसी के घर से न लाएं ये चीजें
किसी का भी पुराना फर्नीचर
अक्सर कम बजट या सुंदरता को देखकर लोग किसी के घर का पुराना फर्नीचर खरीद लेते हैं. इसे अपने घर में ले आते हैं. ऐसा करने से आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा भी आती है. यह वास्तुदोष प्रकट करती है. पुराना फर्नीचर घर लाकर आप दरिद्रता को न्योता दे देते हैं. इसके प्रभाव से घर में रोग दोष आते हैं, जिसकी वजह से हंसता खेलता परिवार भी बर्बाद हो जाता है.
किसी के पुरानी चप्पल जूते
कई बार जब हम किसी के घर जाते हैं तो उनके चप्पल जूते पहन लेते हैं. उनके चप्पल जूते पसंद आने पर घर ले आते हैं. ऐसा करना आपके भाग्य को प्रभावित कर सकता है. यह वास्तुदोष प्रकट करता है. दूसरे चप्पल जूते पहनने या इन्हें घर में लाने से नकारात्मक ऊर्जा भी साथ आती है, जब आप दूसरों के जूते-चप्पल पहनते हैं तो इसके माध्यम से नकारात्मकता भी आपके भीतर प्रवेश कर आपको परेशान करती है. जीवन को मुश्किलों से भर देती है.
किसी से न लें छाता
किसी दूसरे व्यक्ति के घर से छाता लाना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति बिगड़ जाती है. अगर आपको किसी वजह से दूसरे के घर से छाता लाना भी पड़ रहा है तो इसे घर के अंदर न रखें. इसका इस्तेमाल कर जल्द से जल्द वापस कर दें. अन्यथा यह आपके जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

गलती से भी किसी के घर से न लाएं ये 3 चीजें, कंगाली के साथ सबकुछ हो जाएगा तबाह