डीएनए हिंदी: वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shashtra) में झाड़ू को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं और उनका पालन करने की सलाह दी गई है.ऐसा माना जाता है कि झाड़ू से जुड़े यह नियम पालन न करने से धन की देवी माता लक्ष्‍मी रूठ जाती हैं.इससे घर में कंगाली आती है.धन की किल्लत,फिजूलखर्ची बढ़ जाती है.यहां तक कि झाड़ू से जुड़ी यह गलतियां अमीर आदमी को भी धीरे-धीरे कंगाल बना सकती हैं. झाड़ू कब खरीदें, कैसे इसका इस्तेमाल करें और कब करें, यह सारी बातें जानना जरूरी है.

आईए जानते हैं कि वास्‍तु शास्‍त्र में झाड़ू को लेकर कौन-से नियमों को पालन करने की बात की गई है.  

यह भी पढ़ें-धर्म और वास्तु से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

झाड़ू संबंधी वास्‍तु शास्‍त्र के जरूरी नियम (Vastu tips for Broom in Hindi)

- कभी भी टूटी हुई झाड़ू का इस्‍तेमाल न करें.ऐसा करना गरीबी का शिकार बनाता है.हमेशा अच्‍छी स्थिति वाली झाड़ू का ही इस्‍तेमाल करें. 

- जब भी नई झाड़ू खरीदें तो इसके लिए हमेशा महीने के कृष्‍ण पक्ष का समय चुनें. कृष्‍ण पक्ष में खरीदी गई झाड़ू शुभ फल देती है, जबकि शुक्‍ल पक्ष में खरीदी गई झाड़ू अशुभ फल देती है. 

- बेहतर होगा कि कृष्‍ण पक्ष के शनिवार को झाड़ू खरीदें. यह नई झाड़ू घर में लाने के लिए सबसे शुभ समय होता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. 

- घर में झाड़ू को हमेशा दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. इसे कभी भी ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखें. ऐसा करने से घर में धन का आगमन रुकता है. 

-घर में झाड़ू को हमेशा छिप कर रखें. ऐसी कोशिश करें कि बाहरी लोगों को झाड़ू न दिखे. 

- किचन में या तिजोरी के पास झाड़ू न रखें. ऐसा करना धन हानि का कारण बनता है. साथ ही घर के लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. 

- कभी भी सूर्यास्‍त के बाद घर में झाड़ू-पोछा न करें. ऐसा करने से धन की देवी माता लक्ष्‍मी रूठ जाती हैं. हमेशा झाड़ू सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त होने से के कुछ देर पहले तक ही लगाएं. 

यह भी पढ़ें- बुरी नजर से बचने के लिए अपनाएं यह उपाय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vastu Tips for Broom use at home, where to keep and when to buy
Short Title
Vastu Tips for Broom: झाड़ू से जुड़े इन नियमों का नहीं किया पालन, तो रूठ जाएंगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu tips for broom
Date updated
Date published
Home Title

Vastu Tips for Broom: झाड़ू से जुड़े इन नियमों का नहीं किया पालन,तो हो सकते हैं कंगाल