डीएनए हिंदीः सनातन धर्म में पेड़-पौधे और प्रकृति का खास महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कई पेड़-पौधे घर में खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा लेकर (Vishnupriya Upay) आते हैं, इतना ही नहीं इन पौधों का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. इन्हीं पौधों में से एक है अपराजिता, दरअसल अपराजिता दो रंगों में पाई जाती है- पहली सफेद (Vastu Tips for Aparajita) और दूसरी नीली. वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु को नीले रंग की अपराजिता बेहद प्रिय है.
इस पौधे को घर में लगाना शुभ और लाभकारी होता है. तो आइए जानते हैं नीली अपराजिता लगाने की सही दिशा (Best Direction For Aparajita) साथ ही जानेंगे इसके फायदे और लगाने का सही दिन.
ये हैं नीली अपराजिता लगाने के फायदे
आर्थिक तंगी होती है दूर
जो व्यक्ति घर में नीली अपराजिता की बेल लगाता है, उसके घर में धन संबंधी समस्या कभी नहीं आती है. यही कारण है कि इस बेल को धन का बेल भी कहा जाता है. इसके अलावा इसे घर में लगाने से ये धन को अपनी तरफ आकर्षित करती है.
यह भी पढ़ें - Rama-Shyama Tulsi: रामा या श्यामा कौन सी तुलसी लगाना होता है शुभ, यहां जानें दोनों में क्या है अंतर
घर में बढ़ती है सकारात्मकता और संपन्नता
घर में लगी नीली अपराजिता की बेल जैसे-जैसे बढ़ती है, वैसे-वैसे घर में संपन्नता और सकारात्मकता भी बढ़ती जाती है, इसलिए इसे लगाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इसकी तरक्की से मनुष्य की तरक्की को जोड़कर देखा जाता है.
इस तरह शनिदेव को प्रसन्न करें
इसके अलावा शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए और शनि की साढ़ेसाती में लाभ पाने के लिए शनिवार के दिन नीली अपराजिता शनि देव को अर्पित करना शुभ माना जाता है.
इस दिशा में लगाएं नीली अपराजिता
नीली अपराजिता लगाने के लिए ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा उत्तम होती है. घर की इस दिशा में अपराजिता लगाने से आपको धन संबंधी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ सकता है. इससे आपके आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें - Abhijit Muhurat: कार्य सफलता के लिए जरूरी है अभिजीत मुहूर्त, सप्ताह में केवल 1 दिन नहीं मिलता ये शुभ समय
इस दिन लगाएं नीली अपराजिता
नीली अपराजिता को विष्णु प्रिया भी कहा जाता है और इसको लगाने का सबसे अच्छा दिन गुरुवार या शुक्रवार माना गया है. क्योंकि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. वहीं शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित किया गया है. इस दिन नीली अपराजिता लगाने से इसके सकारात्मक प्रभाव घर में दिखता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गुरुवार-शुक्रवार के दिन इस दिशा में लगाएं अपराजिता, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा और शनि दोष से मिलेगा छुटकारा