डीएनए हिंदी: वास्तु शास्त्र में घोड़ों की तस्वीर घर में लगाने का बहुत महत्व बताया गया है, लेकिन इन घोड़ों की संख्या के साथ इनका रंग, दीवार की दिशा और घोड़ों के मुंह की दिशा का भी सही होना जरूरी है, अन्यथा ये फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते है.

अगर आप भी अपने घर में घोड़ों की तस्वीर लगाए हैं या लगाने जा रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है. तो चलिए जानें घर में घोड़ों की तस्वीर लगाने से संबंधित पूरी जानकारी.

दीवार पर हमेशा 7 घोड़े की तस्वीर ही लगाएं

दीवार पर जब भी आप वास्तु के लिए घर या ऑफिस में घोड़ों की तस्वीर लगा रहे हैं तो इनकी संख्या 7 से न कम होनी चाहिए न ज्यादा. साथ ही तस्वीर में घोड़े लगाम से बंधे हुए नहीं होने चाहिए.उनका मुंह साफ नजर आना चाहिए और वे भागते हुए होने चाहिए.

घोड़ों की तस्वीर किस दिशा में लगाएं

वास्तु में दिशा का ध्यान बहुत मायने रखता है.घोड़ों की तस्वीर हमेशा पूर्व दिशा की दीवार पर ही लगाना चाहिए. 

घोड़ों के मुख की दिशा

यदि आप व्यापार या ऑफिस में इसे लगा रहे हैं तो आदि में लगा रहे हैं तो दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर इस तरह लगाएं कि वे ऑफिस या कार्यक्षेत्र में अंदर आते हुए दिखाई दें और इन्हें दक्षिण दीवार पर लगाएं, लेकिन घर में इसे पूर्व दिशा में लगाएं और यहां भी घोड़े अंदर की ओर आते हुए​ दिखाई दें. 

घोड़ों के रंग पर भी दें ध्यान

वास्तु के अनुसार घोड़ों की तस्वीर में सफेद घोड़े अच्छे माने जाते हैं. सफेद घोड़े के साथ ही काले घोड़े मिक्स कर लगाना भी अच्छा माना जाता है.

7 घोड़ों की तस्वीर लगाने के फायदे

7 घोड़े की तस्वीर को घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति को प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है. अच्छी नौकरी और नौकरी में प्रमोशन मिलता है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है. इसे लगाने से सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होती है. 
 

Url Title
vastu shastra tips caution horses painting direction numbers in home and office
Short Title
जानें, घर में घोड़े की तस्वीर लगाने से जुड़ी ये जरूरी बात, वर्ना होगा नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vastu shastra tips caution horses painting direction
Caption

vastu shastra tips caution horses painting direction

Date updated
Date published
Home Title

Vastu Shastra: लगा रहे दीवारों पर भागते घोड़े की तस्वीर तो जान लें ये जरूरी बात, वर्ना होगा नुकसान