हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. इसमें देवताओं का वास माना जाता है. खासकर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने का महत्व है. इससे न्याय के देवता शनिदेव और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. भक्तों की इच्छा पूर्ण करती हैं. कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति हर शनिवार के दिन सुबह के समय पीपल पेड़ में जल और शाम के समय तेल का दीपक जलाता है. उसे शनि दोष से लेकर साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा मिल जाता है. इनका प्रभाव कम हो जाता है. ऐसे में कुछ लोग सोचते हैं कि क्यों न पीपल के पेड़ को घर में लगा लिया जाये. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो ज्योतिष के अनुसार, यह शुभ नहीं माना जाता. आइए जानते हैं कि अगर घर के आंगन, छत या गमले में पीपल का पेड़ उग आता है तो उसे कैसे हटाना चाहिए. साथ ही इसके क्या संकेत मिलते हैं...

अपने आप उग जाये पीपल का पेड़ तो ऐसे हटाये

अगर आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है. आप इसे हटाना चाहते हैं तो इसे सीधे न उखाड़े. ऐसा करने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके कई नियम हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए पीपल के पेड़ को काटने से एक दिन पहले रात में वहां एक दीपक जलाकर प्रसाद चढ़ाएं। इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करें. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ या गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें. इसके बाद कुल्हाड़ी पर घी या शहद लगाकर पेड़ को काटें. इसके बदलते में दूसरी जगह पर पीपल का पेड़ जरूर लगाएं. 

घर में पीपल का पेड़ उगने पर मिलते हैं ऐसे संकेत

- वास्तु के अनुसार, घर में पीपल पेड़ का उगना अशुभ संकेत माना जाता है. अगर आपके घर में बार बार पीपल का पेड़ उग रहा है तो समझ लें कि आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न नहीं हैं. आपको वास्तुदोष का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही व्यक्ति को पितृदोष का सामना करना पड़ सकता है. 

- मान्यता है कि पीपल का पेड़ घर में उगने पर परिवार की तरक्की रुक जाती है. व्यक्ति को हर दिन तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर पीपल पेड़ को काटना है तो इसे रविवार के दिन ही काटें. इससे पूर्व पेड़ की पूजा जरूर करें. 

- वहीं पीपल के पेड़ के पत्तों को बैल या फिर हाथी को खिलाने चाहिए. इससे दोष दूर हो जाता है. पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करने पर पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
vastu rules of peepal tree know how to effects peepal tree growing at home peepal ke ped ka sanket
Short Title
घर में पीपल का पेड़ उगने पर करें ये काम, जानें किस बात का मिलता है संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Peepal Tree
Date updated
Date published
Home Title

घर में पीपल का पेड़ उगने पर करें ये काम, जानें किस बात का मिलता है संकेत

Word Count
472
Author Type
Author