वाराणसी (Varanasi)  में दुनिया का तीसरा और देश का पहला अर्बन रोपवे ट्रांसपोर्ट सुविधा को धरातल पर उतारने की तैयारी जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देव दीपावली से वाराणसी में सिटी रोपवे सुविधा शुरू (Varanasi City Ropeway) हो जाएगी. रोपवे बन जाने के बाद अब यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath), दशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा, इससे यहां रहने वाले आम लोगों को भी भारी जाम और ट्रेफिक (City Ropeway) की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इससे वाराणसी में आने (Public Transport In Varanasi) वाले देश-विदेश के पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी काफी राहत मिलेगी...

देव दीपावली से शुरू हो जाएगी सुविधा

बता दें कि भारत विश्व का तीसरा ऐसा देश होगा (वाराणसी सिटी रोपवे शुरू करने वाला भारत का पहला शहर) जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का इस्तेमाल किया जाएगा. वाराणसी में यह सुविधा देव दीपावली से शरू हो जाएगी. बता दें कि वाराणसी में रोपवे का काम स्विट्जरलैंड आधारित कंपनी बर्थोलेट की देखरेख में हो रहा है. वाराणसी में 807 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे का निर्माण हो रहा है. 

जल्द होगा ट्रायल रन 

बता दें कि रोपवे के संचालन के लिए स्टेशन और टावर इंस्टॉल करने का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही रोपवे का ट्रायल रन होगा. ऐसे में देव दीपावली में .श्रद्धालु जब वाराणसी आएंगे तो रोपवे से यात्रा कर सकेंगे. हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल में यात्रियों के लिए गोंडोला उपलब्ध रहेगी. बता दें कि वाराणसी में रोपवे सेवा शुरू होने के बाद एक दिशा में एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे, ऐसे में दोनों दिशाओं में एक घंटे में करीब छह हजार यात्रियों का आवागमन होगा.  

दिखेगी कला-संस्कृति की झलक 

इसके अलावा वाराणसी आने वाले यात्रियों को रोपवे के लिए बनने वाले स्टेशनों पर काशी की कला, धर्म और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी और केबिन पर बाकायदा मंदिर व घाट की डिजाइन देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि केबिन सोलर पैनल के जरिए संचालित होगा और इसमें आठ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. आप इसमें बैठकर आसमान से काशी का दीदार कर सकेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय देने और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Varanasi city ropeway will start from dev deepawali know when indias 1st urban ropeway of kashi to be ready
Short Title
इस दिन से शुरू हो जाएगा वाराणसी में देश का पहला सिटी रोपवे,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Varanasi City Ropeway
Caption

वाराणसी रोपवे सेव

Date updated
Date published
Home Title

इस दिन से शुरू हो जाएगा वाराणसी में देश का पहला सिटी रोपवे, जल्द कर सकेंगे आसमानी सवारी

Word Count
388
Author Type
Author