डीएनए हिंदी: हिंदू पंचांग के अनुसार दूसरा महीना वैशाख का होता है. वैशाख के महीने (Vaishakh Month 2023) का बहुत ही विशेष महत्व होता है. यह महीना साल 2023 में 7 अप्रैल से शुरू हो चुका है. वैशाख माह (Vaishakh Month 2023) में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. वैशाख (Vaishakh Month 2023) में सच्चे मन से पूजा-पाठ और दान-पुण्य करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और इससे व्यक्ति को आर्थिक लाभ (Vaishakh Month 2023 Money Upay) होता है. तो चलिए वैशाख माह में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के उपायों (Vaishakh Month 2023 Upay) के बारे में जानते हैं.
वैशाख माह में इन उपायों से मिलेगा आर्थिक लाभ (Vaishakh Month 2023 Money Upay)
मां लक्ष्मी की करें पूजा (Maa Laxmi Puja)
वैशाख माह में शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत होने के बाद लाल वस्त्र धारण कर लें. शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें. इस दिन पूजा में सफेद कपड़ा, दही, सफेद मिठाई कमल का फूल और जटा वाला नारियल मां को अर्पित करें. पूजा के बाद नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर ऐसी जगह रख दें जहां किसी की नजर न जाएं. यह उपाय करने से धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें - Money Plant Benefits: करोड़पति बना देगा मनी प्लांट का ये छोटा सा उपाय, होगा खूब सारा पैसा ही पैसा
नारियल से करें ये खास उपाय (Nariyal Upay)
आपको घर की नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए वैशाख महीने में ये उपाय करना चाहिए. आपको एक नारियल पर काजल का टीका लगाकर घर के कोने में ले जाना है. घर के सभी हिस्सों में इसे घुमाने के बाद नदी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता दूर होती है और उसे धन लाभ होता है.
शनिवार को करें ये उपाय (Shanivar Ko Kre Ye Upay)
कुंडली से राहु-केतु दोष को दूर करने के लिए नारियल का ये टोटका बहुत ही कारगर है. वैशाख महीने में शनिवार के दिन एक नारियल को दो हिस्सों में तोड़कर इसमें शक्कर भर दें. बाद में इसे किसी सुनसान जगह पर जमीन में दबा दें. ऐसा करने से आपके ग्रह दोष दूर हो जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो वैशाख माह में करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन में वृद्धि