हिंदू धर्म में वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya 2024 Importance) बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस बार वैशाख अमावस्या 8 मई को मनाई जाएगी. उदया तिथि को देखते हुए वैशाख अमावस्या पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा (Lord Vishnu Worship) अर्चना की जाती है. इस दिन स्नान करना बेहद शुभ होता है. पाप से मुक्ति के साथ ही पितरों को शांति प्राप्त होती है. पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं वैशाख अमावस्या का शुभ मुहूर्त पूजा विधि, उपाय और महत्व..
इस समय शुरू होगी अमावस्या तिथि
वैशाख कृष्ण अमावस्या की शुरुआत 7 मई को 11 बजकर 40 मिनट पर होगी. वहीं इसकी समाप्ति अगले दिन 8 मई 2024 को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर हो जाएगी. उदया तिथि की वजह से अमावस्या 8 मई को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 20 मिनट से 8 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.
पितृ दोष और काल सर्प दोष उपाय
अगर आप पितृ दोष या काल सर्प दोष से परेशान हैं तो वैशाख अमावस्या के दिन कुछ उपाय कर दोनों दोषों से मुक्ति पा सकते हैं. इसके लिए अमावस्या के दिन भगवान शिव की आराधना करें. पितरों का दर्पण करने के साथ दान करें. ऐसा करने से पितर दोष दूर हो जाएगा. काल सर्प दोष से भी मुक्ति मिलेगी.
वैशाख अमावस्या का महत्व
वैशाख अमावस्या के दिन दान और स्नान करने का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान के बाद दान करने से पितृदोष का प्रभाव कम होता है. पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. इसके अलावा वैशाख अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान जरूर करना चाहिए. अगर आप स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो घर में नहाने की बाल्टी में थोड़ा सा गंगा जल मिलाकर स्नान कर लें. इसके बाद गाय, कौवे और कुत्ते को भोजन कराएं. इससे जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे. पितर प्रसन्न हो जाएंगे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर
- Log in to post comments
आज वैशाख अमावस्या पर ऐसे करें पूजा अर्चना, जानें स्नान दान से लेकर शुभ मुहूर्त और महत्व