डीएनए हिंदीः आप अपने बेटे के लिए कोई धार्मिक नाम की खोज कर रहे हैं. तो अपने बेटे का हनुमान जी से संबंधित नाम (Baby Names) रख सकते हैं. हनुमान जी को बल, बुद्धि और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. हनुमान जी को कलयुग का देवता भी माना जाता है. हनुमान जी को बजरंगबली, संकटमोचन आदि कई नामों (Babies Names Inspired By Hanuman) से जाना जाता है. आप हनुमान जी के भक्त है तो अपने बच्चों को बजरंगबली के नामों में से कोई भी नाम (Babies Names Inspired By Hanuman) दे सकते हैं.

लड़कों के लिए नाम हनुमान जी से संबंधित नाम (Babies Names Inspired By Hanuman)
अंजनेय - माता अंजनी के पुत्र होने के कारण हनुमान जी को अंजनेय भी कहा जाता है.
मनोजव्य - मनोजव्य का अर्थ हवा होता है हनुमान जी हवा क तरह तेज है और उनके पिता पवन देव हैं.
अतुलित - जिसकी कोई तुलना न हो उसे अतुलित कहते हैं.
धीर - धीर का अर्थ साहस से होता है.
तेजस - बजरंगबली का एक नाम तेजस भी है. तेजस का अर्थ उज्जवल और तेज होता है.
रुद्रांश - हनुमान जी भगवन शिव के अवतार है ऐसे में उन्हें रुद्रांश भी कहते हैं. यह नाम भगवान शिव और हनुमान जी दोनों से जुड़ा हुआ है.
शौर्य - जो बिल्कुल निडर और पराक्रमी होता उसका अर्थ शौर्य होता है. आप अपने बच्चे को यह नाम भी दे सकते हैं.

आप इन सभी नामों के अलावा अपने बच्चे का रीतम, प्रभवे, महाध्युत, अनिल, शूर व चिरंजीवी नाम भी रख सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
unique hindu baby boy names inspired by hanuman ji trending and modern baby name list for boy
Short Title
बजरंगबली के इन चमत्कारिक नाम पर रखें बेटे का नाम, बल-बुद्धि का मिलेगा वरदान
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Babies Name
Caption

Babies Name

Date updated
Date published
Home Title

बजरंगबली के इन चमत्कारिक नाम पर रखें बेटे का नाम, बल-बुद्धि और विद्या का मिलेगा वरदान