डीएनए हिंदीः मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल के मंदिर के दर्शन नियमों में अब बदलाव किया गया है. बाबा के दर्शन के लिए अब भक्तों को 250 रुपए शुल्क चुकाना होगा. यह नई व्यवस्था 1 फरवरी से ही लागू कर दी गई है.
खास बात ये है कि ये नियम अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं के लिए लागू नहीं होंगे और उन्हें निःशुल्क दर्शन कराए जाएंगे. यही नहीं साधु-संत-महामंडलेश्वर भी नि:शुल्क और शीघ्र दर्शन कर सकेंगे. केवल आमजन से ये फीस ली जाएगी. शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए का ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा. भस्म आरती की तर्ज पर 250 रुपए का शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन कर दिया गया है.
Ujjain Mahakal: महाकाल मंदिर में 1 रात भी नहीं टिक सका कोई राजा जानिए इसके पीछे का रहस्य
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की महाकाल मंदिर समिति की नई व्यवस्था के तहत भस्म आरती की तर्ज पर 250 रु का शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन कर दिया गया है. श्रद्धालु इसे मंदिर की वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा.
इन लोगों को मिलेगी निःशुक्ल दर्शन की सुविधा
उज्जैन महाकाल प्रबंध समिति ने प्रोटोकॉल के तहत साधु, संत, प्रेस क्लब के सदस्य, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार, सत्कार व्यवस्था के अंतर्गत इन लोगों को निःशुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था का लाभ मिलेगा. इसके जरिए ये लोग निःशुल्क मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए भी उन्हें पहले प्रोटोकॉल के लिए पॉइंट डालना होगा.
Video : 750 करोड़ की लागत से बने महाकाल कॉरिडोर की एक झलक
इसके बाद उन्हें एक टोकन नंबर जारी किया जाएगा. वह टोकन नंबर दिखाकर प्रोटोकॉल ऑफिस से रसीद बनवानी होगी. इसके बाद दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा अतिविशिष्ट अतिथि शासन के प्रोटोकॉल की श्रेणी में आते हैं. उनको भी निःशुल्क महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा. इन लोगों के साथ आने वाले साथियों को दर्शन के लिए 250 रुपए प्रति व्यक्ति रसीद लेना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahakal temple: महाकाल के दर्शन के लिए अब भक्तों को देने होंगे 250 रुपए, ऐसे मिलेगा ऑनलाइन टिकट