डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी कुंडली का इस्तेमाल किया जाता है. कुंडली(Janam Kundali)  से व्यक्ति के वर्तमान से लेकर भविष्य तक के बारे में जान सकते हैं. कुंडली का निर्माण जन्म के समय के ग्रह स्थिति और नक्षत्रों की दशाओं से होता है. जन्म कुंडली (Janam Kundali) के अनुसार ही व्यक्ति के भविष्य के बारे में जान सकते हैं. हालांकि कई बार लोगों के मन में सवाल आता है कि जुड़वा बच्चों (Twins Child Astrology) के जन्म का समय व दिन एक ही होता है इसके बावजूद भी दोनों के भविष्य में अंतर होता है. हालांकि दोनों बच्चों की कुंडली भी एक समान ही दिखती है. तो चलिए जानते हैं कि एक समान कुंडली होने के बाद भी दोनों के भविष्य में अंतर (Twins Child Astrology) क्यों होता है.

एक जैसी होती है जुड़वा बच्चों की कुंडली में ये सभी बातें
जुड़वा बच्चों के जन्म स्थान, जन्म तिथि और समय सभी एक समान होते हैं. दोनों के जन्म समय में सिर्फ कुछ मिनटों का अंतर हो सकता है. हालांकि दोनों के भविष्य, विचारधाराओं में बहुत अंतर होते हैं. दोनों का व्यक्तित्व भी बिल्कुल अलग-अलग होता है.

यह भी पढ़ें - Brahma Muhurat: ब्रह्म मुहूर्त को माना जाता है बेहद खास, ये खास कार्य करने से हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

जुड़वा बच्चों की समान कुंडली के बाद भी इस कारण होता है अंतर
ग्रहों के स्वामी 

जुड़वा बच्चों के जन्म में 3 मिनट से लेकर 12 मिनट तक का अंतर होता है. लग्न और ग्रह अंशों में इतने समय में बदलाव हो जाता है. इतने ग्रहों नक्षत्रों के स्वामी भी बदल जाते हैं. ऐसे में दोनों की कुंडली समान होने के बाद भी जीवन दशा में काफी अंतर होता है.

कर्म सिद्धांत
व्यक्ति का भविष्य उसके वर्तमान में किए गए कार्यों के फलों पर निर्भर करता है. दोनों ही बच्चों के कर्म अलग-अलग होते हैं. व्यक्ति को पिछले जन्म के कर्म का फल भी भुगतना पड़ता है. दोनों ही बच्चों के पिछले जन्म के कर्म एक समान नहीं हो सकते हैं. ऐसे में दोनों के कर्म अलग होने की वजह से दोनों के भविष्य में भी अंतर होना स्वाभिक है.

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, इन नियमों के साथ पूजा-अर्चना करने से होगा लाभ

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
twins child birth same horoscope but difference in their future judwa bacche ki kundli
Short Title
जुड़वा बच्चों की एक समान कुंडली के बाद भी दोनों के भविष्य में होता है अंतर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Twins Child Astrology
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

जुड़वा बच्चों की एक समान कुंडली के बाद भी दोनों के भविष्य में होता है अंतर, जानें इसके पीछे क्या है वजह