डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूज्यनीय माना गया है. ज्यादातर घरों के आंगन में तुलसी का पौधा लगा होता है. इसकी वजह मान्यता है कि तुलसी के पौधे में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है. यही मान्यता तुलसी के पौधे का महत्व बहुत अधिक बढ़ा देता है. घर में लगे तुलसी के पौधे प्रति दिन जल देने के साथ ही धूप दीप जलाकर पूजा की जाती है. इससे खुशहाली आती है और सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं. धन लाभ के योग बनने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा घर से चली जाती है. हालांकि इसबीच ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि अगर आपके आंगन में लगा तुसली का पौधा सूख रहा है तो वह सही नहीं है. आइए जानते हैं कब क्या संकेत देता है तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे से मिलते हैं ये संकेत
घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगे या मुरझा जाए तो इसे घर में आने वाली समस्या बाधा का संकेत माना जाता है. ऐसे में अगर सूख जाए तो उसे ले जाकर किसी पवित्र नदी में ले जाकर प्रवाहित कर दें.
नदी में प्रवाह करने से पहले इस बात का रखें ध्यान
आप तुलसी के सूखने पर उसे नदी में प्रवाहित करने जा रहें हैं तो एक दिन और समय जरूर देख लें. रविवार को ऐसा करना दोष होता है. इसलिए तुलसी के पौधे को सूखने पर भी रविवार को न छेड़ें, इसे किसी दूसरे दिन सुबह या दोपहर के समय नदी में प्रवाहित कर दें. इसकी जगह पर दूसरा तुलसी का पौधा लगा दें.
बहुत ही गुणकारी होता है तुसली का पौधा
तुलसी पौधे में भगवान का वास माना जाता है. इसके साथ ही यह बहुत ही गुणकारी भी है. इसके एक एक पत्ते में कई लाभ छिपे हुए हैं. जो सर्दी में आपकी खांसी, जुखाम और बुखार से लेकर एलर्जी ठीक करने में सहायक हैं. वहीं सर्दी के मौसम में अक्सर ठंडा पानी डालने से तुलसा का पौधा मुरझा जाता है. इसलिए थोड़ा गुनगुना पानी डालें. इससे पौधा हरा भरा रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tulsi Plant: घर में रखा तुलसी के पौधे का सूखना देता है बड़ी बाधा आने के संकेत, देखते ही करें ये उपाय