डीएनए हिंदी: गणेश भगवान (Bhagwan Ganesh) को हिंदू धर्म में सर्वप्रथम प्रथमपूज्यनीय माना जाता है. भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) जी के लिए बुधवार का दिन और सभी माह की चतुर्थी तिथि को शुभ माना जाता है. इन दिनों पर गणेश पूजा (Ganesh Puja) का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. अभी माघ का माह चल रहा है और माघ माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2023) का पर्व मनाया जाता है.
आज यानी 25 जनवरी को माघ माह की चतुर्थी तिथि है ऐसे में आज सभी लोग गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2023) का पर्व मना रहे हैं. आज गणेश जयंती पर भक्त गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2023) का व्रत रखेंगे. गणेश जयंती पर गणेश भगवान की पूजा (Ganesh Jayanti Puja) का विशेष महत्व होता है. गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2023) से एक मान्यता यह जुड़ी हुई है कि इस दिन चांद के दर्शन नहीं करने चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2023) पर चांद के दर्शन करना वर्जित क्यों होता है.
यह भी पढे़ं - Ganesh Jayanti 2023: कल गणेश चतुर्थी पर है भद्रा और पंचक का साया, इस मुहूर्त में पूजा करने से प्राप्त होगा शुभ फल
गणेश जयंती पर चंद्र दर्शन होता है वर्जित
गणेश जयंती पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. गणेश जी को लाल फूल, लाल चंदन, लाल मिठाई अर्पित करके आप उन्हें प्रसन्न कर सकते है. ऐसा करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. हालांकि इस दिन आपको चंद्र दर्शन करने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि गणेश जयंती पर चांद देखने से कलंक लगता है. भगवान श्रीकृष्ण ने इस दिन चांद के दर्शन कर लिए थे इसलिए उनके ऊपर मणि चोरी करने का आरोप लगा था. इस दिन आपको सुबह ही पूजा कर लेनी चाहिए और चांद नहीं देखना चाहिए. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान गणेश जी ने चंद्र को श्राप दिया था यहीं कारण है कि इस दिन चांद के दर्शन नहीं करने चाहिए. इस दिन चंद्र दर्शन करने से आपको मानसिक रोगों का सामना करना पड़ सकता है.
गणेश जयंती 2023 शुभ मुहूर्त (Ganesh Jayanti 2023 Shubha Muhurat)
गणेश जयंती पर पूजा का शुभ मुहूर्त 25 जनवरी को सुबह 11 बजकर 34 मिनट से दोपहर को 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. इस साल गणेश जयंती पर पूजा का समय सिर्फ 1 घंटे का ही है. यदि आप इस शुभ मुहूर्त में पूजा करते हैं तो आपको भगवान गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी और गणेश जी के आशिर्वाद से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होंगी.
यह भी पढे़ं - Ganesh Jayanti: आज रखा जाएगा गणेश जयंती का व्रत, गलती से भी न करें रात में चांद का दर्शन
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज रात भूलकर भी न देखिएगा चांद, जानें गणेश जयंती पर क्यों वर्जित है चंद्र दर्शन