आंध्र प्रदेश स्थिति तिरुपति बालाजी मंदिर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. इस बार मंदिर अपनी कमाई के लिए नहीं बल्कि बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के नजदीक भगदड़ मचने की वजह से छह लोगों की मौत को लेकर सुर्खियों में है. इस घटना में कई लोग घायल भी हो गये हैं. इस मामले को लेकर तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रबंधन व्यवस्थाओं को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है. वहीं आपको बता दें कि तिरुपति बालाजी देश के सबसे अमीर मंदिर है. इसमें लोग पैसे, जेवरात से लेकर प्रॉपट्री तक दान कर देते हैं. मंदिर ट्रस्ट के पास हर साल 1000 करोड़ से भी ज्यादा का सिर्फ ब्याज आता है. आइए जानते हैं कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट कितना अमीर है...
तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रबंधन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम टीटीडी करता है. यह भारत के सबसे अमीर धार्मिंक ट्रस्टों में से एक है. मंदिर के पास सिर्फ करोड़ों रुपये की नगदी ही नहीं, सोना, चांदी, हीरे, जवारात और प्रॉपर्टी के दस्तावेज तक है. यह दुनिया के सबसे समृद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है.
हर दिन आता है इतने करोड़ा चढ़ावा
रिपोर्ट्स की मानें तो तिरुपति मंदिर में हर दिन करीब 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का चढ़ावा आता है. कई बार यह धनराशि 3 से 4 करोड़ रुपये पहुंच जाती है. भगवान के भक्त सिर्फ नगदी ही नहीं मंदिर में सोना, चांदी, जमीन तक अर्पित करते हैं.
जानें कितनी है मंदिर ट्रस्ट संपत्ति
2022 में तिरुमला तिरुपति मंदिर के पास करीब ढ़ाई लाख करोड़ रुपये की संपत्ति थी. अब संपत्ति करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये की पहुंच गई है. वहीं मंदिर के पास करीब 11 हजार 329 किलो सोना है. इसकी कीमत करीब 18000 हजार करोड़ रुपये है. वहीं चांदी की बात करें तो मंदिर ट्रस्ट के पास करीब 25000 किलो चांदी है. इसके अलावा जेवरात से लेकर प्रॉपट्री के दस्तावेज तक मंदिर में भक्तों ने दान किये हैं. मंदिर ट्रस्ट के पास अलग-अलग बैंकों में करीब 13287 हजार करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट है. इसका ब्याज भी हर साल 1000 करोड़ से अधिक आता है.
लड्डू और बाल से भी होती है कमाई
तिरुपति मंदिर से प्रसाद के रूप में ट्रस्ट की ओर लड्डू दिए जाते हैं. लड्डू बेचकर ट्रस्ट लगभग हर साल 500 करोड़ रुपये कमाता है. इसके अलावा तिरुपति मंदिर में बाल दान करने की प्रथा है. ऐसे में श्रद्धालुओं के बालों की नीलामी कर ट्रस्ट करोड़ों रुपये अर्जित कर लेता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पैसे जेवरात से लेकर प्रॉपट्री तक, जानें तिरुपति मंदिर ट्रस्ट के पास कितना है पैसा