डीएनए हिंदी: भारत में प्रसिद्ध प्राचीन मंदिरों में शामिल तिरुपति बाला जी मंदिर में हर साल देश दुनिया से लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं. भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए ही यहां ऑनलाइन टिकट की भी व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन अब बालाजी के दर्शनों के लिए लोगों पहले से भी ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. इसकी वजह टीटीडी द्वारा की गई बढ़ोतरी है, जो तमाम भक्तों पर भारी पड़ रही है. 

9 जनवरी से 28 फरवरी तक होगी ऑनलाइन​ टिकट की बुकिंग

भगवान के दर्शन के​ लिए मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट जारी होती रहती हैं. जनवरी से लेकर फरवरी के लिए टीटीडी ने सुबह 10 बजे से ऑनलाइन टिकट जारी की थी. टिकट की कीमत 300 रुपये रखी गई है.  ​

गेस्ट हाउस और कॉटेज के बढ़ाए गए दाम​

टीटीडी ने हाल ही में तिरुमाला में गेस्ट हाउस में बहुत स बदलाव किए गए हैं. इसी के बाद गेस्ट हाउस और कॉटेज के किराए में 10 गुणना बढ़ोतरी की है. इनका किराया जहां 150 रुपए था. वह एक दम से 1700 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह कॉटेज का किराया 750 रुपए से बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया गया है. दर्शन करने मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर यह भारी खर्च है. 

ऐसे बुक करें तिरुपति के विशेष दर्शन टिकट

-भगवान के दर्शन के लिए टिकट बुक कराने के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की आधिकारिक वेबसाइट tirupatibalaji.ap.gov.in पर जाएं.
-यहां "ऑनलाइन बुकिंग" विकल्प चुनें और फिर टीटीडी दर्शन बुकिंग ऑनलाइन चुनें.
-यहां ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अपना एक अकाउंट जनरेट करें. 
-अब जरूरी जानकारी और दस्तावेज जमा कर टीटीडी टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग फॉर्म भर दें.
-आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं.
-पेमेंट करने के बाद आपको साइट पर टिकट मिलेगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें-Guru Pradosh Vrat 2023: आज है माघ माह का पहला प्रदोष व्रत, यहां देखें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय

​केवल शुक्रवार को होते हैं भगवान के दर्शन​

तिरुपति मंदिर में भगवान बालाजी के दिन में तीन बार अलग अलग दर्शन होतें हैं. इनमें पहला विश्वरूप कहलाता है. इसमें सुबह दर्शन किए जाते हैं. वहीं दूसरे दोपहर और तीसरे रूप में शाम के समय दर्शन किए जाते हैं. भगवान के अलग अलग स्वरूपों के दर्शन के लिए आपको अलग टिकट लेने होंगे. भगवान के तीनों स्वरुप के दर्शन शुक्रवार को सुबह अभिषेक के समय होते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tirupati balaji darshan gets more expensive online ticket darshan ticket price and guest house price hike
Short Title
Tirupati Balaji  के दर्शन करना हुआ महंगा, अब पहले से ज्यादा हल्की करनी पड़ेगी जे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tirupati Balaji
Date updated
Date published
Home Title

Tirupati Balaji के दर्शन करना हुआ महंगा, भक्तों को अब पहले से ज्यादा हल्की करनी पड़ेगी जेब