डीएनए हिंदीः घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रसोई घर होता है. देवी अन्नपूर्णा का वास इस स्थान पर होता है इसलिए इस स्थान की शुद्धता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ ही इस स्थान पर वास्तु का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि रसोई घर का प्रभाव पूरे घर पर होता है.
वास्तु शास्त्र में बर्तन या किसी भी चीज को रखने का एक स्थान निर्धारित किया गया है. इस स्थान से इतर अगर कोई सामान या वस्तु कहीं और रख दी जाए तो उसके विपरीत प्रभाव मिलते हैं. यहां आज आपको चकला बेलन से जुड़े कुछ ऐसे वास्ते नियमों के बारें में बताएंगे जो आपके जीवन के सुख-शांति और सौभाग्य से लेकर धन तक पर प्रभाव डालते हैं. चकला बेलन खरीदने से लेकर रखने तक के वास्तु में क्या नियम हैं, चलिए जान लें.
नहीं लगता पढ़ाई में मन तो वास्तु के इन दोष को करें दूर, तेजस्वी और मेधावी बनेगा बच्चा
चकला-बेलन किस दिन खरीदें
चकला-बेलन हमेशा बुधवार के दिन खरीदें और दोनों को हमेशा साथ खरीदें. अलग-अलग दोनों को खरीदने से बचना चाहिए. अगर लकड़ी का चकला बेलन ले रहे तो इसे गुरुवार के दिन खरीदें. भूलकर भी मंगलवार और शनिवार के दिन चकला बेलन न खरीदें. इससे आपके जीवन में नकारात्मकता आ सकती है.
रोटी बनाते समय रखें ध्यान
रोटी बनाते समय अगर चकेले या बेलन से आवाज आ रही तो ये शुभ नहीं होता है. चकले को किसी कपड़े पर रखकर रोटी बनाएं. चकले से आवाज आने से घर में क्लेश और विवाद बढ़ता है.
7, 16 और 25 को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल 2023, ये रहा मूलांक 7 का वार्षिक राशिफल
गंदा चकला बेलन न रखें
रोटियां बनाने के बाद चकला और बेलन कभी बिना धुले न रखा करें. दोनों को हमेशा धोकर और सुखा कर रखें.
चकले बेलन को कहां न रखें
चकले और बेलन को कभी आटे या किसी भी अनाज के उपर रखने की भूल न करें क्यों कि ऐसा करके आप घर में अन्न का नाश करते हैं और घर में दरिद्रता आती है.
ऐसे न रखें चकला और बेलन
कभी भी चकले और बेलन को उल्टा रखने की गलती न करें और न ही कभी अलग-अलग रखें क्योंकि इसे घर में अलगाव बढ़ता है.
लकड़ी का चकला होता है शुभ
अगर आप पत्थर की जगह लकड़ी का चकला बेलन खरीदतीं है तो यह ज्यादा अच्छा होगा. हालांकि इसकी साफ सफाई का आपको अधिक ध्यान रखना होगा. लकड़ी के अलावा स्टील का चकला भी शुभ माना जाता है.
Jyotish Tips: गलती से भी रसोई की इन चीजों को न दें उधार, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
टूटा चकला बेलन हटा दें
यदि आपका चकला या बेलन टूटा है तो उसे तुरंत बाहर फेंक दें. टूटे चकले बेलन को घर में रखने से आपकी किस्मत भी आपसे रूठ सकती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Chakla Belan Vastu : चकला-बेलन को लेकर अगर कर दी ये गलती तो रूठ जाएगी किस्मत