डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. प्रत्येक व्यक्ति का इन 12 में से किसी एक राशि से संबंध होता है. राशि (Rashi) से व्यक्ति के जीवन से संबंधित बातों को जान सकते हैं. इतना ही नहीं राशि से व्यक्ति के स्वभाव (Nature From Zodiac Sign) के बारे में भी जान सकते हैं. प्रत्येक राशि के जातकों का स्वभाव अलग-अलग होता है. कई राशियों का स्वभाव एक-दूसरे के बिल्कुल विपरित (Worst Zodiac Signs Couples) होता है. इन राशियों की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती है. ऐसे में विवाह से पहले कुंडली मिलान के साथ राशि मैत्री के बारे में जान लेना भी बहुत जरूरी है. यदि शादी राशि मैत्री के अनुसार न हो तो ऐसे में दोनों की लाइफ में काफी परेशानियां आती रहती हैं. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से शादी के लिए राशि मैत्री के बारे में जानते हैं.
मेष, सिंह व धनु राशि (Aries Leo & Sagittarius)
मनुष्य का शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना हैं. राशियों का संबंध इन तत्वों में से ही किसी एक से होता है. मेष, सिंह व धनु राशि को अग्नि तत्व की राशि माना जाता है. यहीं वजह है कि इनका स्वभाव उग्र होता है. इन राशियों की आपस में बहुत ही कम बनती है साथ ही इनकी मिथुन, तुला व कुंभ राशि के साथ अच्छी पट जाती है. मेष, सिंह व धनु राशि के लोगों के कर्क, वृश्चिक राशि के लोग शत्रु होते हैं ऐसे में इनका आपस में विवाह करने से जीवन विवादों से घिर जाता है.
कर्क, वृश्चिक व मीन राशि (Cancer, Scorpio & Pisces)
यह तीनों राशियां जल तत्व की होती है. यह आपस में अच्छे मित्र साबित होते हैं. कर्क, वृश्चिक व मीन राशि के लोगों की वृष, कन्या व मकर राशि वालों से अच्छी दोस्ती होती है. मिथुन, तुला व कुंभ राशि वालों से भी संबंध सही रहते हैं. हालांकि इनकी मेष सिंह और धनु वालों से कभी नहीं बनती है.
वृष, कन्या और मकर राशि (Taurus, Virgo & Capricorn)
वृष, कन्या और मकर यह तीनों ही राशियां पृथ्वी तत्व की मानी जाती है. इनकी आपसी मित्रता अच्छी होती है साथ ही इनकी कर्क, वृश्चिक राशि वालों के साथ भी अच्छी पटती है. इनका संबंध मेष, सिंह और धनु राशि वालों के साथ भी अच्छा होता है. लेकिन इन राशि के जातकों को मिथुन, तुला और कुंभ वाले जातकों के साथ रिश्ता जोड़ने से पहले विचार करना चाहिए. यह राशियां इनकी शत्रु मानी जाती है. ऐसे में विवाह से पहले काफी सोचना समझना चाहिए.
मिथुन, तुला व कुंभ राशि (Gemini, Libra & Aquarius)
यह राशियां वायु तत्व की होती है. इन राशि के जातकों का मन बहुत ही चंचल होता है. यह राशियां मेष, सिंह व धनु के साथ-साथ आपस में भी अच्छे मित्र साबित होते हैं. कर्क, वृश्चिक व मीन वालों के साथ इनकी सामान्य दोस्ती होती है. वृष, कन्या और मकर राशि वालों के साथ इनकी शत्रुता मानी जाती है. ऐसे में इन राशियों के साथ इन्हें संबंध नहीं बनाना चाहिए. अगर इनसे विवाह का योग बन रहा है तो इसे त्यागने में ही फायदा है. ऐसा न करने पर आपको दाम्पत्य जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - Nimbu Ke Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो आज ही आजमाएं नींबू के टोटके, कंगाल को भी मालामाल कर देंगे ये खास उपाय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आपस में विरोधी माने जाते हैं इन राशियों के लोग, विवाह होने पर परेशानियों भरा होता है दाम्पत्य जीवन